मेरे इस hindimation.com ब्लॉग पर आने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद. मेरा नाम अमित कुमार मल्लिक हैं और में ओडिशा का रहने बाला हूं.
मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी विषय पर पहले से ही बहत रूचि था और बहत दिनों से में एक ब्लॉग सुरु करना चाहता था जिसमें Technology से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में दे सकूँ क्यूं की इन्टरनेट में बहत सारी information इंग्लिश में होती हैं, पर हमारे देश में बहत लोग हिंदी में बात करते हैं और हिंदी में जानना और पढ़ना भी पसंद करते हैं . इस लिए में हमारे मात्रु भाषा हिंदी में इस ब्लॉग को शुरु करने का सोचा जिस्से की ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Information पहुंचा सकूँ और इस तरह से इस ब्लॉग का जन्म हुआ जिसका नाम हैं hindimation.com और जिसका अर्थ हैं Hindi me Information या हिंदी में जानकारी.
इस लिए अपने रूचि के हिसाब से में इस ब्लॉग पर Android, Android apps, Computer, Internet, Latest technology, Social media tips and tricks आदी से जुड़ी सारी बिसयों पर जानकारी देनी की कोशिश करूंगा, जिस को अच्छे से रिसर्च करके पूरी बिस्तार से वह भी आसान भाषा में समझाने की कोशिश करूंगा.
मुझे आशा हैं की आप मेरे ब्लॉग को ज़रूर visit करेंगें और मेरे द्वारा लिखे गए article अगर आप को अच्छा लगेगा तो उसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूले. आप लोगो का प्यार ही मुझे और भी ऐसे article लिखने के लिए उत्साहित करेगा.
अगर आप किसी Topic के बारे में जानना चाहते हैं या कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे ईमेल के जरिये या Contact Us section में जाकर बता सकते हैं.
यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी को फिर से धन्यवाद.
ईमेल- hindimation.com