Top 10 भागने वाला गेम डाउनलोड करें

आज कल तरह तरह के गेम आ गए है, किसी को ऐक्शन तो किसी को ऐडवेंचर तो किसी को स्पोर्ट्स आदी गेम खेलना पसंद है और गूगल के प्ले स्टोर में आपको सभी प्रकार के हज़ारों नहीं लाखों के तादाद में गेम मिल जाएंगे. पर उनमे से कौन सा गेम सबसे अच्छा है यह पता कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है.

इसलिए अगर आप भागने वाला गेम के बारेमे जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है. आज हम सबसे अच्छे यानी Top 10 Bhagne wala game या Top 10 Daudne wala game के बारेमे बात करेंगे और सभी गेम के features के बारेमे भी बात करेंगे और सबसे खास बात यह है की निचे बताए गए सभी गेम एक दुसरे से काफी अलग है.

यह भी पढ़ें – आवाज़ बदलने वाला app.

Bhagne wala game – भागने वाला गेम

गूगल के प्ले स्टोर में आपको बहत सारे भागने वाला गेम मिल जाएंगे पर वह सभी एक जैसे है और उनमे से कौन सा सबसे अच्छा है इसे पता कर पाना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए आज हम सबसे अच्छे 10 best दौड़ने वाला गेम के बारेमे बात करेंगे जो एक दूसरे से पूरी तरह अलग है.

1 – Subway Surfers – Train ke upar bhagne wala game

  • गूगल की प्ले स्टोर में 4.5 रेटिंग के साथ 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
  • यह एक बहत ही पॉपुलर दौड़ने वाला या भागने वाला एक endless गेम है यानी इस गेम का कोई अंत नहीं है.
  • इस गेम में आपको ट्रेन के पटरी या ट्रेन के ऊपर से दौड़ना होता है और कॉइन को कलेक्ट करना होता है.
  • ट्रेन के पटरी में आपको स्थिर ट्रेन, मूविंग ट्रेन के अलावा बहत सारे हर्डल यानी रुकावट मिलेंगे जिनसे आपको बचना होता है. आप इस गेम को किसी चीज़ से बिना टकराए जितने देर तक चाहे खेल सकते है. इस लिए यह एक एंडलेस गेम है.
  • इस गेम में आपको HD ग्राफ़िक्स के साथ ही साथ बहत सारे अच्छे अच्छे features भी देखने को मिल जाएंगे जैसे की सर्फिंग बोर्ड, जेटपैक आदी आप कॉइन की मदद से इन सभी features को अनलॉक और अपग्रेड कर सकते है.
  • इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Download – Subway Surfers      

2 – Temple Run 1 and 2

  • गूगल की प्ले स्टोर में 4.1 और 4.2 रेटिंग के साथ Temple 1 और 2 दोनों ही गेम 50 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
  • Temple run भी एक बहत ही फेमस दौड़ने या भागने वाला गेम है. Subway Surfers गेम के जैसा इस गेम को भी लगभग सभी लोग खेलते या जानते है.
  • Temple run 1 और 2 दोनों गेम की ग्राफ़िक्स बहत ही अच्छा है. इस गेम में आपको एक प्राचीन मंदिर की दिबार के ऊपर से दौड़ना पड़ता है. जिस रस्ते में आपको बहत सारे चुनतियों या हर्डल यानी रुकावट मिलेंगे जिनसे आपको बचना होता है.
  • इस app में भी आप दौड़ते दौड़ते कॉइन कलेक्ट कर सकते है और उस कॉइन की मदद से बहत सारे features को अनलॉक कर सकते है.
  • Temple run 1 और 2 एक दूसरे से ग्राफ़िक्स के मामले में एक दूसरे से बहत अलग है और अन्य सभी चीज़े लगभग एक जैसा ही है. पर टेम्पल रन 2 में कुछ नया नया एलिमेंट जोड़ा गया है जो टेम्पल रन 1 में देखने को नहीं मिलता है.
  • इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – DownloadTemple Run 1

                                               Download – Temple Run 2

3 – Vector 1 and 2

  • Vector 1 गूगल की प्ले स्टोर में 4.3 रेटिंग के साथ 10 करोड़ और  से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है और Vector 2 गूगल की प्ले स्टोर में 4.2 रेटिंग के साथ 5 करोड़ और से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • इस गेम में भागने के साथ ही साथ कुछ एक्शन features भी जोड़े गए है. इसलिए जिन लोगों को ऐक्शन गेम पसंद है उन लोगों को यह भागने वाला गेम ज़रूर अच्छा लगेगा क्यों कि इस गेम में Parkour (यानी बिल्डिंग के ऊपर से दौड़ना) और Ninja तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
  • इस गेम में आपको एक निर्धारित समय के भीतर एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचना होता है और एक के बाद एक लेवल को पार करना होता है. एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचने के के लिए आपको रस्ते में बहत सारे चुनतियों या हर्डल का सामना करना होता है.
  • Vector 1 और 2 में आप तरह तरह के टोकन कलेक्ट कर सकते है और जिस टोकन की मदद से आप बहत अच्छे अच्छे features को अनलॉक कर सकते है जो आपको बचने में मदद करते है.
  • दोनों ही गेम का कांसेप्ट एक जैसा ही है पर Vector 1 में सिर्फ बिल्डिंग के ऊपर से दौड़ना होता है पर Vector 2 में आपको बिल्डिंग के अलावा भी कई ओर जगह में दौड़ने को मिल जाएगा. पर दोनों ही दौड़ने वाला गेम खेलने के  लिए बहत ही अच्छा है.
  • इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Download – Vector 1

                                              Download – Vector 2

4 – Lara Croft : Relic Run

  • गूगल की प्ले स्टोर में 4.0 रेटिंग के साथ एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
  • यह गेम Lara Croft मूवी से प्रेरित है. यह भी एक ऐक्शन, ऐडवेंचर और मनोरंजन से भरा एक भागने वाला गेम है. इस गेम में आपको बहत सारे लेवल मिल जाएंगे जिनको एक के बाद एक पार करना होता है.
  • इस गेम में आपको भागने के अलावा रस्ते में बहत सारे जीवों (जैसे की T-rex डायनासोर) से लढना पड़ता है और बहत सारे रुकाबटो को पार करना भी पड़ता है.
  • इस गेम में आपको बहत सारे weapon मिल जाएंगे और कॉइन भी मिल जाएंगे जिनको आप इस्तेमाल करके बहत सारे equipments, features, outfit को अनलॉक और अपग्रेड भी कर पाएंगे.
  • गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Download – Lara Croft

5 – Join Clash 3D

  • गूगल की प्ले स्टोर में 4.1 रेटिंग के साथ 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
  • यह एक नया गेम यानी 2020 में रिलीज़ किया गया गेम है पर एक साल के अंदर ही इस गेम को 10 करोड़ लोग खेल चुके है इससे पता लगाया जा सकता है की यह एक बहत ही अच्छा गेम है.
  • इस गेम भी आपको एक के बाद एक लेवल को पार करना पड़ता है. पर इस गेम की खास बात यह है की जैसे जैसे आप आगे जाते जाएंगे वैसे वैसे आपके साथ और भी लोग जुड़ते चले जाएंगे और आपका एक गैंग बन जाएगा जिनको दूसरे गैंग के लोगो के साथ फाइट करना होता है.
  • इस गेम भी आपको रस्ते में बहत सारे रुकाबटो का सामना करते करते आगे जाना होता है और कॉइन के साथ ही साथ चाबिया कलेक्ट करना होता है और अंत में castel यानी किला को कब्ज़ा करना होता है.
  • गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Download – Join Clash 3D

6 – Sky Dancer Run

  • गूगल की प्ले स्टोर में 4.2 रेटिंग के साथ एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
  • इस गेम की खास बात यह है की इस गेम में आप अस्मान से कूदने जैसा अनुभव या feel देगा और आपको निचे लैंड (land) करना होगा और इस गेम की ग्राफ़िक्स इसको ओर भी ज्यादा मजेदार बनता है.
  • इस गेम की ओर एक खास बात यह है की इसमें आपको parkour जैसा अनुभव या feel देगा यानी कूदने या jump करने की बहत आचे अच्छे effect दिए गए है जो गेम को ओर भी मनोरंजक पूर्ण बनता है.
  • इस गेम में भी आप भागते भागते कॉइन कलेक्ट कर सकते है और उस कॉइन से बहत सारे चीजों को अपग्रेड कर सकते है.
  • गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Download – Sky Dancer Run

7 – Jumanji : Epic Run

  • गूगल की प्ले स्टोर में 4.1 रेटिंग के साथ एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
  • अगर आप जुनामजी मूवी देखे है तो यह भागने वाला गेम भी आपको ज़रूर पसंद आएगा. जुमनाजी मूवी के सभी character यानी किरदारों को इसमें दिखाया गया है. इस गेम में भी आपको उस मूवी की तरह कई रुकाबटो का सामना करते हुए आगे बढ़ना होगा.
  • इस गेम में आपको चार character मिलेंगे और सभी की पॉवर और स्किल एक दूसरे से अलग है. इसलिए आप अपने हिसाब से किसी भी character का चुनाव करके यह गेम खेल सकते है.
  • इस गेम में आपको कई सारे environment में गेम खेलने को मिल जाएगा जैसे की जंगल, Oasis, Dunes, Mt. Zhatmire आदी और इस गेम में आपको भागते भागते कई सारे जानबरो से लढना होगा, पहाड़ के ऊपर चढ़ना होगा, वाटर फल से कूदना होगा जैसे कई सारे चीज़े करके गेम खेलना होगा जो की बहत ही मनोरंजन पूर्ण है.
  • दूसरे गेम की तरह इस गेम भी आपको कॉइन की जगह सोने की बार को कलेक्ट करना होगा और सोने की बार से आप बहत सारे features और character की स्किल को अपग्रेड कर सकते है.

8 – Minion Rush

  • गूगल की प्ले स्टोर में 4.4 रेटिंग के साथ 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
  • इस गेम के करैक्टर Minions और Despicable Me मूवी से प्रेरित है. यह एक बहत ही मनोरंजन से भरा भागने वाला एंडलेस यानी अंतहीन गेम है.
  • इस गेम में आपको बहत सारे मिशन, लेवल मिल जाएंगे जिनको एक के बाद एक पार करना होगा. मिशन और लेवल को पार करने के बाद आपको रिवॉर्ड भी मिलेगा.
  • जिस तरह दूसरे गेम में कॉइन को कलेक्ट किया जाता है पर इस गेम में आपको कॉइन की जगह बनाना यानी केला को कलेक्ट करना होता है और उस केला की मदद से आप बहत सारी features को अपग्रेड और खरीद भी सकते है.
  • इसके अलावा इसमें बहत सारे costume मिल जाएंगे जिसको आप अपने minion को सजा सकते है. यह एक बहत ही अच्छा गेम है इसे एक बार ज़रूर try करे.
  • गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Download – Minion Rush

9 – Bus Rush – Bus ke upar bhagne wala game

  • गूगल की प्ले स्टोर में 4.3 रेटिंग के साथ 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
  • यह एक बहत ही अच्छा भागने वाला गेम है. इस गेम में आपको एक सहर या जंगल या beach या subway में भागना होता है और जहां आपको बस, ट्रक और ट्रेन के साथ ही साथ बहत सारे रुकावटो से बचना होता है.
  • दूसरे गेम की तरह इस गेम में भी आपको कॉइन कलेक्ट करना होता है और उन कॉइन का इस्तेमाल करके आप बहत सारे features को अनलॉक या अपग्रेड कर सकते है.
  • इस गेम में आपको करीब 10 करैक्टर मिलेंगे आप उनमे से किसी एक को चुन कर गेम खेल सकते है. इसके साथ ही साथ इस गेम में बहत सारे power ups दिए गए है जैसे की coin magnet, jetpack, super jump, score multiplier, air surfing board आदी.  
  • गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Download – Bus Rush

10 – Super Mario Run

  • गूगल की प्ले स्टोर में 3.8 रेटिंग के साथ 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.
  • अगर आप Mario गेम के फेन है तो यह गेम आपको ज़रूर पसंद आएगा. इस गेम में आपको चार mode मिल जाएंगे जैसे की World tour, Toad rally, Remix 10 और Kingdom builder. पर इन सभी गेमिंग mode को चालू करने के लिए आपको इसको खरीदना पड़ेगा.
  • सभी गेमिंग mode की अपनी अपनी features और स्पेशलिटी है. आप किसी भी mode का चुनाव करके गेम को खेल सकते है.
  • इस गेम में भी आप कॉइन को कलेक्ट कर सकते है और अन्य सभी features को खरीद और अपग्रेड भी कर सकते है.
  • इस गेम में आपको पांच प्रकार के character मिल जाएंगे किसी भी character को चुनकर आप गेम को खेल सकते है.
  • गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Download – Super Mario Run

मुझे आशा हैं की मेंरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट जिसका शीर्षक हैं “Top 10 Bhagne wala game download | भागने वाला गेम डाउनलोड आप लोगों को ज़रूर अच्छा लगा होगा. अगर आपका कोई सुझाब हो तो आप मुझे comment या ईमेंल के जरिये बता सकते हैं. मुझे उसे जानने में बहुत खुशी होगा.

और अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ या Facebook, Instagram में शेयर कर सकते हैं.

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप का दिन शुभ हो.

ईमेल  – hindimation@gmail.com

2 thoughts on “Top 10 भागने वाला गेम डाउनलोड करें”

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status