Top 25 Photo banane wala apps download | फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

आज कल सभी सोशल मीडिया चलाना पसंद करते है जैसे की  facebook, instagram, pinterest, whatsapp आदी और इन सभी सोशल मीडिया में अपना फोटो जैसे की 3D photo, Collage photo, Love photo, Thug life photo, Cartoon photo, Young to Old photo, Makeup photo, Glitch photo, Avatar photo आदी बना कर छोड़ना पसंद करते है.

पर सभी स्मार्ट फ़ोन में फोटो को एडिट करने के लिए सभी प्रकार के features, tool, effects, filters, stickers, frames आदी नहीं होती है. इसलिए फोटो को एडिट करने के लिए आपको एक अच्छा सा फोटो को एडिटिंग करने वाला app यानी फोटो बनाने वाला apps 2021 की ज़रूरत पड़ती है और playstore में आपको ऐसे बहत सारे फोटो एडिटिंग app भी मिल जाएंगे. पर उन सभी में से कौनसा आपके ज़रूरत के हिसाब से सबसे अच्छा है, उसके features क्या क्या है आदी पता कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है.

इसलिए आज हम Top 25 photo banane wala apps 2022 के बारेमे बात करेंगे और उनके सभी features के बारे में एक एक करके जानेंगे जिससे की आपको आपकी ज़रूरत के हिसाब से एक app को चुनने में कोई दिक्कत नहीं होगा. और अंत में आप इन सभी photo banane wala apps download भी कर पाएंगे चाहे वह एंड्राइड यूजर हो या iphone यूजर सभी के लिए app डाउनलोड करने की link भी दिया गया है.

Photo banane wala apps downloadफोटो बनाने वाला ऐप्स

यहाँ आपको Top 25 photo banane wala apps 2021 के बारेमे बताया गया है जिनकी features एक दूसरे से अलग है.

1 – Picsart photo editor – Photo banane wala apps

रेटिंग – 4.2 ( 5 में से 4.2 )

डाउनलोड – 500 million plus ( 50 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं.)     

Android  और  iOS (apple)  दोनों Smartphone में support करता हैं.  

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

यह एक बहुत ही popular और professional photo editing app हैं. इसलिए इस app को गूगल के तरफ से Editor choice के category में रखा गया है. जिस कारण इस app को सभी इस्तेमाल कर रहे है.

Features – इस app में आपको सभी प्रकार की फोटो को एडिटिंग करने की features मिल जाएंगी जैसे की

  • Collage maker – इस features की मदद से आप अलग अलग ग्रिड और ले-आउट का इस्तेमाल करके एक ही स्क्रीन में बहत सारे फोटो को रख सकते है.
  • Sketch effect – इस features की मदद से आप किसी भी फोटो को एक रेखा चित्र यानी ड्राइंग किया हुआ जैसा बना सकते है.
  • Mirror selfie – इस features की मदद से आप एक ही स्क्रीन में मिरर की तरह दो फोटो को रख सकते है.
  • Canvas effect – इस feature की मदद से आप अपने सेल्फी या अन्य कोई फोटो को मूर्तियों जैसा दिखने वाला फोटो में बदल सकते है.
  • Dripping effect – इस feature की मदद से एक साधारण फोटो को एक बहत ही बढ़िया कलात्मक (artistic) रूप दिया जा सकता है.
  • Blur effect – इस feature की मदद से आप अपना फोटो की बैकग्राउंड या कोई व्यक्ति या फिर कोई भी चीज़ को धुंधला कर सकते है जिससे की वह पहचान में नहीं आता है.
  • Cartoon magic effect – यह feature अब बहत प्रचलन में है. इस feature की मदद से आप अपना फोटो को कार्टून जैसा फोटो बना सकते है.
  • Background swap or eraser – इस features की मदद  से आप अपना फोटो का बैकग्राउंड को बदल सकते है या बैकग्राउंड को मिटा सकते है.
  • Free stickers – इस app में आपको बहत सारे stickers भी मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने फोटो को बहत अच्छे से सजा पाएंगे.
  • इसके अलावा इस app की मदद से app विडियो को भी एडिटिंग कर सकते है. और इस app का Picsart Gold करके एक paid version भी है जिसमे आपको बहत सारे pro features देखने को मिल जाएंगे और जो बिज्ञापन मुक्त होगा.

यह भी पढ़ेVideo banane wala apps | विडियो बनाने वाला ऐप्स

2 – Adobe photoshop express – Photo banane wala apps

रेटिंग – 4.4 ( 5 में से 4.4 )

डाउनलोड – 100 million plus ( 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं.)    

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.  

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

यह  app भी एक बहुत ही popular और professional photo editing app हैं. इसलिए इस app को भी गूगल के तरफ से Editor choice के category में रखा गया है. इस app में फोटो एडिटिंग के बहत सारे pro features मौजूद है इसलिए इस app को Instagram, Pinintrest, Youtube आदी सोशल मीडिया में इस्तेमाल होने बाले फोटो की एडिटिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Features – इस app में भी बहत सारे pro features मौजूद है जैसे की  

  • Selective editing – इस फीचर की मदद से आप फोटो की किसी एक भाग को एडिट कर सकते है. जिससे की आप उस फोटो में उस भाग को अच्छे से highlight कर सकते है.
  • Advanced healing – इस फीचर की मदद से आप अपनी फोटो में से जिस चीज़ की ज़रूरत नहीं उसे बड़े आराम से निकाल सकते है.
  • Perspective correction – इस फीचर की मदद से फोटो की कैमरा एंगल को ठीक किया जा सकता है.
  • Spot healing – इस फीचर की मदद से फोटो में मौजूद blemishes (यानी जो एक दाग या कलर या कुछ ओर जो पूरा फोटो को दिखने में ख़राब कर देता है) और spots को ठीक कर सकते है.
  • Quick fixes – इस फीचर की मदद से आप बहत सारे चीजों को बड़े आराम से सही कर सकते है जैसे की red eye problem.
  • Blur effect – इस feature की मदद से आप अपना फोटो की बैकग्राउंड या कोई व्यक्ति या फिर कोई भी चीज़ को धुंधला कर सकते है जिससे की वह पहचान में नहीं आता है.
  • Effects and Filters – इस app में भी आपको दूसरे app की तरह बहुत सारे Effects और Filters मिल जाएंगे. जिसकी मदद से आप अपने फोटो को बहत अच्छे से editing कर पाएंगे.
  • Assemble stunning pic Collages – इस फीचर की मदद से आप एक ही स्क्रीन में बहत सारे फोटो को रख सकते है और उन सभी को एक ही frame में देख सकते है. इसके लिए बहत सारे photo grid layout, modifying boarders आदी पहले से ही इस app में मौजूद है.

यह भी पढ़े – Photo chupane wala apps | फोटो छुपाने वाला ऐप्स

3 – Pixlr – Photo banane wala apps

रेटिंग – 4.3 ( 5 में से 4.3 )

डाउनलोड – 50 million plus ( 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

यह app भी एक बहत ही professional फ्री photo editing app हैं. इसलिए इस app को भी गूगल के तरफ से Editor choice के category में रखा गया है. इस app में भी फोटो एडिटिंग के बहत सारे pro features मौजूद है.

Features –

  • Auto fix – इस app की यह एक खास फीचर है. इसकी मदद से आप किसी भी फोटो का color को ठीक कर सकते है.
  • Double Exposure – इस फीचर की मदद से आप दो फोटो को मिला कर (merge) करके एक बहत बढ़िया फोटो बना सकते है.
  • Effects, Overlay and Filters – इस app में आपको हज़ार के तादाद में आपको effects (जैसे की cool splash effect, photo effect), overlay( इसकी मदद से आप फोटो की tone को ठीक कर सकते है) और filters मिल जाएंगे. जिनकी मदद से आप अपनी फोटो एडिटिंग बहत बढ़िया तरीके से कर पाएंगे.
  • Collage – इस app में आपको बहत सारे grid style, background, customized ratio मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप एक ही ग्रिड या फ्रेम में बहत सारे फोटो को एक साथ रख सकते है और बढ़िया collage फोटो बना सकते है.

4 – Photo editor Pro

रेटिंग – 4.8 ( 5 में से 4. )

डाउनलोड – 100 million plus ( 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.   

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User       

यह  app भी एक professional photo editing app हैं. इसलिए इस app को भी गूगल के तरफ से Editor choice के category में रखा गया है. इस app में भी फोटो एडिटिंग के बहत सारे pro features मौजूद है.

Features –

  • Photo blender and Light FX – इस फीचर की मदद से फोटो को एक दूसरे के साथ blend किया जा सकता है. और इसमें आपको कुछ advance effect जैस की Bokeh effect (इस effect की मदद से आप आपकी फोटो की पीछे वाले हिस्से में या Out of focus वाले हिस्से में बहत अच्छा राउंड वाला effect दे सकते है), light leak effect भी देखने को मिल जाएंगी.
  • Body retouch – इस फीचर की मदद से आप अपने बॉडी की shape को अच्छा कर सकते है चाहे वह लड़का हो या लड़की दोनों अपना बॉडी की shape को बदल सकते है और इसमें बहत सारे ऑप्शन भी दिया गया है जैसे की हेयर स्टाइल, muscle, leg shape, tatoo आदी. 
  • Photo collage maker – इस app में आपको 100 से भी अधिक grids, frame, background आदी मिल जाएंगे. जिनकी मदद से आप एक ही स्क्रीन में 18 फोटो को एक साथ रख सकते है.
  • Photo effects – इस app में आपको बहत सारे Pro Effects देखने को मिल जाएंगे जैसे की DSLR blur effect, Light leak effect, GB, RG, Neon, negative, swirl effect आदी.
  • Filters – इस app में आपको साठ से भी अधिक filter मिल जाएंगे जैसे की Lomo, pink, vignette, natural, warm, dew, dark आदी इन सभी का इस्तेमाल करके आप बहत अच्छा फोटो editing कर सकते है.
  • Emoji, Sticker – इस app में आपको बहत सारे emoji और sticker भी देखने को मिल जाएंगे जो आज कल फोटो editing का एक आहम हिस्सा है.

5 – Motionleap – 3d photo banane wala apps

रेटिंग – 4.3 ( 5 में से 4.3 )

डाउनलोड – 50 million plus ( 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

यह एक बहत ही अच्छा 3D फोटो बनाने वाला एक फ्री app है. इस app की मदद से आप बहत आसानी से एक still यानी स्थिर फोटो को एक शानदार 3D फोटो में बदल सकते है.

Features –

  • 3D Live, 3D Motion – इन फीचर की मदद से आप फोटो की किसी भी भाग या पूरे फोटो को लाइव फोटो में बदल सकते है. जैसे की आप फोटो में स्थित आकाश, पेड़ के पत्ते, आपकी कपड़े, बाल आदी सभी चीजों को आप मोशन यानी हिलते, उड़ते आदी कर पाएंगे.
  • Picture overlay – इस फीचर की मदद से आप दो फोटो को आपस में एक साथ जोड़ सकते है जो की उन दोनों फोटो से बेहतर दीखता है.
  • Editor effects, Filters – इस app में आपको बहत सारे 3D effect, Dispersion effect और filters भी देखने को मिल जाएंगे. जिनको आप अपने 3D फोटो बनाने में इस्तेमाल कर सकते है.

6 – Photo lab picture editor

रेटिंग – 4.3 ( 5 में से 4.3 )

डाउनलोड – 100 million plus ( 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )     

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User  

यह app भी एक बहत ही अच्छा एडिटिंग app है. इस app को इस्तेमाल करना भी बहत आसान है और यह app भी सभी मोबाइल में अच्छे से काम करता है. इस app में भी दूसरे app की तरह बहत अच्छे अच्छे features दिए गए है.

Features – 

  • Neural art styles – इस फीचर की मदद से आप किसी भी फोटो को आर्ट किया हुआ यानी हात से बनाया हुआ जैसा कर पाएंगे. और इसके लिए आपको पचास से भी अधिक आर्ट स्टाइल मिल जाएंगे.
  • Face photo montages – इस फीचर की मदद से आप अपने फोटो को swap यानी दूसरे चीजों में बदल सकते है जैसे की pirate, astronaut, monster आदी. ऐसे बहत सारे चीजों में अपना फोटो को बदल सकते है.
  • Photo frames and Filters – इस app में आपको बहत सारे फोटो फ्रेम और बहत सारे अच्छे अच्छे filter देखने को मिल जाएंगे जैसे की oil painting, neon glow, black and white आदी. मिल जाएंगे जिसको आप अपने फोटो में इस्तेमाल कर सकते है.
  • Realistic photo effects – इस app में आपको कुछ बहत ही अच्छे filter मिल जाएंगी जो दूसरे app में देखने को नहीं मिलेंगे.
  • Photo collages – इस फीचर की मदद से आप एक ही स्क्रीन में बहत सारे फोटो को एक साथ रख सकते है. इसके लिए आपको बहत सारे grids, layers और background भी मिल जाएंगी.

7 – Movepic – 3d photo banane wala apps

रेटिंग – 4.5 ( 5 में से 4.5 )

डाउनलोड – 5 million plus ( 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )  

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

आज कल 3D फोटो का प्रचलन भी ज्यादा होने लगा है. 3D फोटो देखने में बहत अच्छे लगते है. इस app की मदद से भी आप बहत ही आसानी से एक still यानी स्थिर फोटो को 3D फोटो में बदल सकते है और इसके लिए यह एक अच्छा app है.

Features –  

  • 3D photo editor and 3D effect – इस फीचर की मदद से आप still यानी स्थिर फोटो को 3D फोटो में बदल सकते है और आपको बहत सारे 3D effect भी मिल जाएंगे.
  • Motion graphics effect- इस फीचर की मदद से आप एक still यानी स्थिर फोटो को लाइव फोटो में बदल सकते है.
  • Double exposure effect- इस फीचर की मदद से आप दो फोटो को आपस में merge करके एक फोटो में बदल सकते है.
  • Pixel dispersion effect- इस फीचर की मदद से आप फोटो को एक side से छोटे छोटे टुकड़ो में बदल देता है जो दिखने में बहत ही बढ़िया दीखता है.
  • Dynamic and rich Stickers- इस app में भी आपको बहत सारे stickers मिल जाएंगी जिसको आप अपने 3D फोटो में इस्तेमाल कर सकते है.

8 – Facetune2 – Selfie editor

रेटिंग – 4.1 ( 5 में से 4.1 )

डाउनलोड – 50 million plus ( 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

सेल्फी फोटो को एडिटिंग करने के लिए एक बहत ही अच्छा app है. इस app को इस्तेमाल करना भी बहत आसान है और इसके बेहतरीन features को इस्तेमाल करके आप बहत ही अच्छा फोटो बना सकते है.

Features –

  • Smooth out your skin – इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फेस की skin को glow कर सकते है. इसके साथ ही साथ आप अपने हेयर और ड्रेस को भी स्मूथ कर सकते है.
  • Remove zits, pimples and blemishes – इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फेस स्किन सेकोई भी दाग, पिम्पल, pore, blemish आदी को बड़े आसानी से हटा सकते है. इसके साथ ही साथ आप अपनी फोटो से बैकग्राउंड को भी बदल सकते है.
  • Make up and makeover tool – इस app में मेकअप के सभी चीजें दिए गए है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना बढ़िया तरीके से मेकओवर कर सकते है. इसमें आप अपने स्किन की tone को ठीक कर सकते है, lips, eyebrows और चेहेरी की ओर भी कई सारे चीजों को एडिट कर सकते है.
  • Artistic picture editing tool – इस फीचर की मदद से आप अपने फोटो को एक आर्टिस्टिक लूक देसकते है उसके लिए बहत सारे tools भी मौजूद है.

9 – Glitch photo editor

रेटिंग – 4.6 ( 5 में से 4.6 )

डाउनलोड – 10 million plus ( 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User   

इस app का नाम से ही पता चल जा रहा है की आप इस app की मदद से Glitch फोटो बना सकते है. और क्योंकि यह app खास तौर पे glitch फोटो के लिए बनाया गया है इसलिए इसमें आपको बहत सारे pro effect देखने को मिल जाएंगे.

Features –

  • Glitch effects – इस app में आपको बहत ही अच्छे अच्छे 100 से भी ज्यादा glitch effect मिल जाएंगे. उसके बाद भी VHS trippy effect, retro photo effect, vintage फोटो effect, neon effect जैसे कई और effect भी देखने को मिल जाएंगे.
  • Vaporwave sticker – इस फीचर में भी आपको cyber punk style, future punk style, sea punk style, aesthetic stickers जैसे 100 से भी ज्यादा stickers मिल जाएंगे
  • Filters – इसमें आपको बहत सारे filter भी मिल जाएंगे जैसे की lomo, pink, vignette आदी.

10 – Faceapp – फोटो बनाने वाला ऐप्स

रेटिंग – 4.6 ( 5 में से 4.6 )

डाउनलोड – 100 million plus ( 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )  

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User  

यह app एक बहत ही Popular Age changer app है. यानी यह वही app है जिसकी मदद से लोग चाहे वह लड़का हो या लड़की सभी अपने आपको 10 साल या 20 या 30 साल बाद कैसा दिखेंगे वह फोटो बनाने के लिए इस्तेमाल करते है. पिछले कुछ समय में सभी लोग, सेलेब्रिटी सभी अपने आपको इस app की मदद से बूढ़े में बदल कर फोटो पोस्ट किये थे और उस वजेह से यह app बहत वायरल भी हुआ था.

Features –

  • Photorealistic filters – इस app में 60 से भी ज्यादा photorealistic effects दिए गए है जैसे की Old and young filter की मदद से आप अपने आपको जबान से बूढ़ा (young to old), बूढ़ा से जबान (old to young), जवान से बच्चा (young to kid) आदी किसी भी रूप में बदल सकते है. इसके अलावा आप अपने बच्चे को भी 10 या 20 साल के बाद कैसा दिखेंगे वह भी बना सकते है.

इसके अलावा weight filter की मदद से अपने आप को या किसी ओर को मोटा या पतला में भी बदल सकते है.

  • Gender swap – इस app की मदद से आप एक लड़के को लड़की और एक लड़की को एक लड़के में बदल या swap कर सकते है.
  • AI Photo editor – यह app आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल करता है इसलिए यह सभी कर पाना संभब है. इस app में आप अपने आपको किसी भी सेलेब्रिटी की रूप में बदल सकते है.
  • इस app की मदद से app अपना मेकओवर भी कर सकते है. इसके लिए आपको बहत सारे features मिल जाएंगे जैसे की hairstyle, hair color, enlarge or minimize facial features, remove acne and blemishes, add volume to your hair आदी.

11 – ToonApp – AI Cartoon photo editor

रेटिंग – 4.2 ( 5 में से 4.2 )

डाउनलोड – 10 million plus ( 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह एक कार्टून फोटो बनाने वाला app है. कार्टून फोटो अभी के समय में बहत प्रचलित है और आज कल हर कोई अपने आपको कार्टून में बदल कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे है. तो चलिए जानते है की इसकी features क्या क्या है

Features –

  • AI face filter – इस app आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके आपकी फोटो को आपके जैसा दिखने वाला एक कार्टून फोटो में बदल देता है.
  • Drip effect – इस feature की मदद से एक साधारण फोटो को एक बहत ही बढ़िया कलात्मक (artistic) रूप दिया जा सकता है.
  • Magic brush effect – इस फीचर की मदद से आप फोटो की बहत सारे चीजों को ठीक कर सकते है जैसे की brightness, contrast, saturation, shadows, color, vibrance आदी.
  • Photo filters – इस app में कार्टून face filter के अलावा आपको oil painting filter, sketch art filter आदी ओर भी कई filter मिल जाएंगे.
  • Selfie camera effects – इस फीचर की मदद से आप अपने सेल्फी फोटो को बहत अच्छे अच्छे कार्टून फोटो में बदल सकते है.
  • Background and layouts – इस फीचर की मदद से आप बड़े आसानी से आपकी फोटो की बैकग्राउंड को बदल सकते है और आपकी अवतार यानी कार्टून की हिसाब से दूसरा बैकग्राउंड सेट कर सकते है.

12 – Smartyफोटो बनाने वाला ऐप्स

रेटिंग – 4.0 ( 5 में से 4.0 )

डाउनलोड – 10 million plus ( 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User   

यह app खास तौर पर लड़कों के लिए बनाया गया है. इस app की मदद से लडकें अपना यानी अपनी फोटो का मेकओवर करवा सकते है. इस app में बहत सारे ऐसे चीजें है जिनकी मदद से कोई भी लड़का अपना फोटो को बहत अच्छी तरह एडिटिंग कर सकता है.

Features –

  • Man photo editor – इस app में आपको सभी तरह के चीजें मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप अपना फोटो को एडिट कर सकते है जैसे की men hair style, mustache, beard, eyebrows, eyeballs, men accessories, pimple eraser, six packs, eight packs, chest and abs, suits, blazer, jackets आदी बहत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.
  • Accessories – इस app में आपको accessories की तौर पर sunglass, caps, stoles, ties, chain, earrings आदी भी मी जाएंगी.
  • Effects and Filters – इस app में आपको बहत सारे effects जैसे की color effect, blur effect, motion effect (इसकी मदद से आप लाइव फोटो भी बना सकते है) और बहत सारे filters भी है जैसे की face filter आदी.
  • Stickers and emojies – इस app में आपको बहत तरह के stickers और emojies भी मिल जाएंगी जिनको आप अपनी फोटो को एडिट करने में इस्तेमाल कर सकते है.

13 – Love collage Maker

रेटिंग – 4.5 ( 5 में से 4.5 )

डाउनलोड – 50 million plus ( 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User 

इस app के नाम से ही पता चल रहा है की यह Couple लोगों के लिए एक बहत ही बढ़िया app है. और इस app की features के बारेमे बात करें तो

Features –

  • Photo frames, Photo Collage frame – इस app में आपको तरह तरह का फोटो फ्रेम मिल जाएगा जैसे की Valentines day romantic frame, Love frame, Couple frame आदी. जिसकी मदद से आप फोटो को बहत अच्छी तरह से collage भी कर पाएंगे.
  • Photo effects – इस app में आपको तरह तरह का love वाला फोटो effect मिल जाएगा.
  • Stickers, Emoticons, Clipart – इस app में फोटो फ्रेम और फोटो effect के अलावा आपको बहत सारे love वाला Stickers, Emoticons, Clipart आदी भी देखने को मिल जाएगा.

14 – Vimage – 3d photo banane wala apps

रेटिंग – 4.4 ( 5 में से 4.4 )

डाउनलोड – 5 million plus ( 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )  

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

यह एक 3D फोटो बनाने वाला app है. इस app में भी आपको बहत अच्छे अच्छे 3D effects और tools देखने को मिल जाएंगे.

Features –

  • 3D animation effects – इस app में आपको बहत अच्छे अच्छे एनीमेशन effect देखने को मिलेंगे जैसे की Flow animation, AI sky motion, living still, Parallax effect, ken burns effect आदी को इस्तेमाल करके आप बहत अच्छा 3d फोटो बना सकते है.

15 – Snapseed – फोटो बनाने वाला ऐप्स

रेटिंग – 4.4 ( 5 में से 4.4 )

डाउनलोड – 100 million plus ( 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )     

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

यह गूगल का ही एक फोटो एडिटिंग app है, जो बिलकुल ही फ्री है.

Features – इस app की features की बारेमे बात करें तो इसमें भी आपको काफी अच्छे अच्छे features देखने को मिल जाएगा जैसे की

  • Glamour glow – इस feature की मदद से फोटो को बेहतर करने में मदद करता है जिससे की फोटो की चमक बढ़ जाती है.
  • Double exposure – इस feature की मदद से दो फोटो को मिश्रण किया जा सकता है.
  • Vintage effect – इस फीचर की मदद से फोटो को पुराने जमाने वाला फोटो जैसा लुक दियाजा सकता है.
  • Tune image, White balance – यह फीचर फोटो को नेचुरल दिखने में मदद करता है.
  • Face enhance, Face pose – यह फीचर चेहरा की pose, light, color आदी को ठीक करने में मदद करता है.

16 – Photo Frames

रेटिंग – 4.1 ( 5 में से 4.1 )

डाउनलोड – 10 million plus ( 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User      

इस app के नाम से ही पता चल रहा है की इसमें आपको सभी events, occasion, day आदी के लिए तरह तरह का फोटो फ्रेम मिल जाएगा.

इस app खासकर कपल लोगों के लिए ही बनाया गया है. क्योंकि इस app की मदद से बहत अच्छे अच्छे love photo frame को बनाया जा सकता है. जससे की आप अपने जीवन के स्पेशल moment को बहत अच्छे तरह से अपने पार्टनर, फॅमिली, friends के साथ शेयर कर सकते है.

Features –

  • Exclusive photo frames – इस फीचर में आपको birthday, weeding, good morning frame, valentines day, anniversary day, Christmas day जैसे events के हिसाब से भी  तरह तरह का फोटो फ्रेम मिल जाएगा.
  • Echo photo editor – इस फीचर की मदद से आप फोटो में मोशन इफ़ेक्ट, इको इफ़ेक्ट दे सकते है.
  • PIP photo editor – यह एक बहत ही अच्छा फीचर है. इसकी मदद से आप बहत स्टाइलिश फोटो फ्रेम बना सकते है. और फोटो को बहत अच्छी तरह से एडिट भी कर सकते है.
  • Photo collage – इस app में आपको collage फोटो बनाने के लिए बहत सारे grids, layout भी मिल जाएंगे.
  • Background changer – इस app में आप आप किसी भी फोटो की बैकग्राउंड को बड़े ही आसान तरीके से बदल सकते है.
  • Greetings and Stickers – इस app में आपको बहत तरह के stickers और greetings  भी मिल जाएंगे जैसे की new year eve, diwali, eid आदी.

17 – Avatoon- Avatar creator

रेटिंग – 4.2 ( 5 में से 4.2 )

डाउनलोड – 500 million plus ( 50 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )     

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

यह भी एक अवतार यानी कार्टून फोटो बनाने वाला app है. इस app के माध्यम से आप अपना या आपके दोस्त का अवतार यानी कार्टून फोटो बना सकते है. इसे यूज करना भी बहत आसान है.

Features –

  • Facial recognition – इस फीचर की मदद से आप अपनी फोटो को बिलकुल आपके जैसा एक कार्टून फोटो यानी अवतार में बदल सकते है.
  • Avatar snapshots – इस फीचर की मदद से आप अपनी अवतार की expression, pose, background आदी को बदल सकते है.
  • Avatar customization – इस फीचर की मदद से आप अपनी अवतार को बड़े ही आसानी से कस्टमाइज कर सकते है जैसे की eye, hair, cloth आदी सभी चीजों को बदला जा सकता है.
  • Avatar stickers and emojies – इस app में बहत सारे stickers और emojies भी मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप आपकी अवतार को ओर भी अच्छे से एडिट कर पाएंगे.

18 – Beauty Makeup Editor

रेटिंग – 4.2 ( 5 में से 4.2 )

डाउनलोड – 10 million plus ( 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User  

यह app की मदद से लड़कियां अपनी फोटो को मेकअप वाला लूक दे सकते है. इस app में मेकअप वाला लूक देने के लिए बहत सारा features दिए गए है जिनकी मदद से कोई भी साधारण फोटो को बहत ही अच्छी तरीके से सजाया जा सकता है.

Features –

  • Beautify eyes, Teeth whitener, Lip shaper, Hair color changer
  • Skin Smoothener, Legendary Acne remover
  • Customized makeup – इस app में मेकअप के लगभग सभी features मौजूद है और आप अपने फोटो के हिसाब से जैसा भी चाहे मेकओवर करवा सकते है.
  • Photo collage maker
  • Aesthetic photo editor
  • Effects and Filters – इस app में आपको बहत सारे effects और filters भी मिल जाएंगे जैसे की Sketch effect, Neon spirals, Drip effect, Neon background आदी.

19 – Pretty Makeup

रेटिंग – 4.3 ( 5 में से 4.3 )

डाउनलोड – 10 million plus ( 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app Android  और  iOS ( iPhone)  दोनों smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User         IOS(iPhone) User

इस app के नाम से ही पता चल रहा है की यह भी फोटो को मेकअप वाला लूक देने का एक app है. इस app में भी मेकअप का लूक देने के लिए बहत सारे अच्छे अच्छे features और tools मौजूद है.

Features –

  • Auto recognition
  • Real time beautifying effect
  • Hair styles and color
  • Foundation
  • Eye makeup – Eyebrows, Eye shadow, Eye liner, Eye color, Eyelashes etc. 
  • Makeup accessories – Eyewear, Hat, Necklace, Earrings etc.
  • Motion stickers, Beauty stickers

20 – Blur Photo editor

रेटिंग – 4.2 ( 5 में से 4.2 )

डाउनलोड – 1 million plus ( 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )  

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User  

इस app के द्वारा app बहत ही अच्छे अच्छे Blur फोटो बना सकते है. क्योंकि इस app में कुछ ऐसे effects और tools है जो दूसरे app में देखने को नहीं मिलेगा.

Features –  

  • Amazing blur effects – इस app में आपको कुछ बेहतरीन blur effect देखने को मिल जाएंगे जैसे की Touch blur, lens blur, motion blur, box blur, zoom blur, mosaic blur, guassain blur आदी.
  • इस app में कई ओर भी अच्छे अच्छे effects देखने को मिल जाएंगे जैसे की dripping effect, Cartoon effects (इस फीचर की मदद से आप अपनी फोटो को कार्टून फोटो में बदल सकते है) आदी.
  • Neon spiral – यह भी एक बहत ही exclusive फीचर है जिससे की आप  अपने blur फोटो को neon spiral में बदल सकते है. इसके अलावा आपको geometric shapes spiral, angle wings spiral फीचर भी मिल जाएंगे.

21 – Facelab photo editor

रेटिंग – 4.0 ( 5 में से 4.0 )

डाउनलोड – 5 million plus ( 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )  

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User

यह भी faceapp की तरह एक face changer app है. जिसकी मदद से आप अपने आपको future यानी भबिश्य में कैसे दिखेंगे वैसा बना सकते है. इसके अलावा अपने आपको लड़का से लड़की या लड़की से लड़का में बदल सकते है. इस app में ओर भी कई अच्छे अच्छे features दिए गए है जिनकी मदद से आप बहत अच्छे फोटो एडिटिंग कर सकते है.

Features –  

  • AI Face aging effect – इस फीचर की मदद से आप अपने आपको या किसी ओर को जबान से बूढ़ा या बूढ़ा से जबान में बदल सकते है.
  • Zombie photo effect – इस फीचर की मदड्स से आप अपने आपको Zombie में बदल सकते है.
  • Cartoon yourself – इस फीचर की मदद से आप अपने आपको कार्टून में बदल सकते है.
  • Gender changer – इस फीचर की मदद से आप अपने आपको लड़का से लड़की और लड़की से लड़का में बदल सकते है.
  • Oil painting filter – इस फीचर की मदद से आप अपने फोटो को एक आर्ट किया हुआ फोटो में बदल सकते है.
  • Photo  collage maker – इस app में आपको फोटो collage करने की भी सुबिधा मिल जाता है जिसके लिए आपको बहत सारे layout, grids आदी मिल जाएंगे.

22 – Thug life Photo editor

रेटिंग – 4.6 ( 5 में से 4.6 )

डाउनलोड – 10 million plus ( 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User

इस app के नाम से ही पता चला रहा है की आप इसकी मदद से फोटो को Thug life की effects के साथ एडिटिंग कर सकते है. इस आपको बहत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकते है और इसमें thug life के बहत सारे features भी दिए हुए है.

Features –               

  • Thug life accessories – इस app में आपको thug life जैसा फोटो एडिटिंग करने के लिए बहत सारे cool features जैसे की glasses, shades, gold chain, tattoos, hats, stacks of money आदी सभी चीजें मिल जाएंगे जिनको आप अपने फोटो में बहत ही आसान तरीके से इस्तेमाल कर सकते है.
  • Thug life stickers – इस app में thug life के बहत सारे stickers मिल जाएंगे जिनको आप अपने फोटो में इस्तेमाल कर सकते है.
  • Thug life fonts – इसमें आपको thug life के बहत सारे fonts भी मिल जाएंगे.

23 – Picsa Photo editor

रेटिंग – 4.5 ( 5 में से 4.5 )

डाउनलोड – 100 million plus ( 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )  

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User      

यह एक all rounder app है यानी इस app में फोटो एडिट करने के लगभग सभी features देखने को मिल जाता है.

Features – इस app की फीचर के बारेमे बात करे तो इसमें भी आपको बहत सारे अच्छी अच्छी features देखने को मिल जाएंगे जैसे की

  • Spiral and Drip effect – इस feature की मदद से एक साधारण फोटो को एक बहत ही बढ़िया कलात्मक (artistic) रूप दिया जा सकता है.
  • Neon filter- इस फीचर की मदद से फोटो को रेडियम की तरह glow किया जा सकता है.
  • Sketch effect- इस features की मदद से आप किसी भी फोटो को एक रेखा चित्र यानी ड्राइंग किया हुआ जैसा बना सकते है.
  • Light leak effect- यह एक शानदार फीचर है. इसकी मदद से शारीर की किसी गैप या होल में से लाइट को पास किया जाता है.
  • Mirror pic editor- इस features की मदद से आप एक ही स्क्रीन में मिरर की तरह दो फोटो को रख सकते है.
  • Stickers and Emojies- इस app में आपको तरह तरह का stickers और emojies भी मिल जाएगा जैसे की holloween, valentines day,Christmas आदी.

24 – Auto blur background

रेटिंग – 4.7 ( 5 में से 4.7 )

डाउनलोड – 10 million plus ( 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं )

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User

इस app के नाम से ही पता चल जा रहा है की इस app की मदद से आप फोटो की बैकग्राउंड को blur कर सकते है. इसलिए जो को blur फोटो ज्यादा पसंद करते है उन्हें इस app में फोटो को blur करने के बहत अच्छे अच्छे features, tool मिल जाएंगे.

Features –

  • Blur effect – क्योंकि इस app का मुख्य काम फोटो को blur करना है, इसलिए इस app में आपको बहत सारे फोटो को blur करने की pro effect मिल जाएंगे.
  • Bokeh effect – यह एक बहत अच्छा फीचर है. इस की मदद से आप आपकी फोटो की पीछे वाले हिस्से में या Out of focus वाले हिस्से में बहत अच्छा राउंड वाला effect देता है.
  • Overlay effect – इस फीचर की मदद से आप दो फोटो को आपस में एक साथ जोड़ सकते है जो की उन दोनों फोटो से बेहतर दीखता है.

25 – Lumii – Photo editor

रेटिंग – 4.7 ( 5 में से 4.7 )

डाउनलोड – 10 million plus ( 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया हैं ) 

यह app सिर्फ Android smartphone में support करता हैं.

यहाँ से डाउनलोड करें – Android User  

Lumi एक बहत ही अच्छा फोटो editor है क्योंकि दूसरे app की तुलना में इसमें बहत सारे फोटो filters और फोटो effects दिए गए है.

Features –

  • Photo Filters – इस app की खास बात यह है की इसमें आपको 100 से भी ज्यादा filters देखने को मिल जाएंगे जैसे की film, lomo, retro आदी.
  • Photo Effects – Effects की बात करे तो इस app में आपको 100 से भी अधिक effects मिल जाएंगे जैसे की glitch, light leak, double exposure आदी.
  • HSL color mode – यह एक बहत ही अच्छा features है. इस फीचर की मदद से आप फोटो की Luminance, hue, saturation आदी बहत अच्छे से कंट्रोल कर पाएंगे.
  • Curves editor – इस फीचर में आपको चार तरह का कलर की ऑप्शन मिल जाता है जो को फोटो की color करेक्शन में इस्तेमाल होता है.
  • Double exposure editor – इस फीचर की मदद से आप दो फोटो को आपस में merge या blend करके एक फोटो में बदल सकते है.
  • Glitch photo editor – इस app में आपको बहत सारे glitch effect देखने को मिल जाएंगे जैसे की VHS, Vaporwave आदी.
  • Multi edits – इस फीचर की मदद से आप एक ही स्क्रीन में बहत सारे फोटो को एक साथ edit कर सकते है.     

मुझे आशा हैं की मेंरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट जिसका शीर्षक हैं “Photo banane wala apps | फोटो बनाने वाला ऐप्स” आप लोगों को ज़रूर अच्छा लगा होगा और आपको इन सभी photo editor के features, tools के बेरेमे थोड़ा बहुत idea हो गया होगा. इन सभी app में से मुझे जो अच्छा लगता है और में जिस app का इस्तेमाल कर रहा हू वह है Pixlr app.

अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना हो या किसी दूसरे app के बारेमें जानना हो तो आप मुझे comment या ईमेंल के जरिये बता सकते हैं. मुझे उसे जानने में बहुत खुशी होगा.

और अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ या facebook, instagram में शेयर कर सकते हैं.

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप का दिन शुभ हो.

ईमेल  – hindimation@gmail.com

  

7 thoughts on “Top 25 Photo banane wala apps download | फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें”

  1. nice article and very much impressed by your writing skill… keep it up..
    right now i am using pixlr for photo editing as it has some cool features and tools to edit…

    Reply

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status