eSIM क्या हैं in hindi, कैसे काम करता हैं और eSIM activate कैसे करें पूरी जानकारी

जैसे समय बीत रहा हैं उसी तरह से नए-नए टेक्नोलॉजी भी सामने आ रहे हैं और इस मामले में स्मार्टफोन उद्योग या smartphone industries भी पीछे नहीं हैं. पिछले कई सालों में हमने स्मार्टफोन में कई बदलाव देखे हैं, जिससे की स्मार्टफोन की Size, Quality और उन में बहुत सारे नई-नई  टेक्नोलॉजी या features को जोड़ा जा सके जिससे की users की user experience बढ़ सके. और आज हम जिस technology या features के बारेमें बात करने बाले हैं वह हैं e-SIM.

पहले के समय में मोबाइल में जो sim लगता था वह हमारे आजकल के डेबिट कार्ड जितना बड़ा हुआ करता था. फिर समय और technology के साथ sim का साइज़ घट के Mini sim हुआ फिर Micro और Nano sim आया. और आजकल सभी स्मार्टफोन में ये micro और nano sim का इस्तेमाल किया जा रहा हैं. पर अब eSIM का दौर हैं, जो की एक Virtual या Digital sim हैं. और आने वाले कुछ ही साल में हमें हमारें मोबाइल में physical sim (मतलब micro और nano sim) देखने को नहीं मिलेगा क्यूं की eSIM इसे replace करदेगा.

तो चलिए जानते हैं कि आखिर eSIM होता क्या हैं, micro और nano sim या physical sim से कैसे अलग हैं, यह काम कैसे करता हैं और भी बहुत कुछ.

eSIM क्या हैं in hindi

eSIM एक नया तकनीक हैं, यह कोई physical sim नहीं हैं. eSIM आपके मोबाइल में पहले से एक चिप के रूप में लगाया दिया रहता हैं. और उस चिप के जरिए आप किसी भी Mobile network को यूज़ कर सकते हैं. इसलिए eSIM को Virtual या Digital sim भी कहा जाता हैं.

eSIM सभी मोबाइल में यूज़ नहीं किया जा सकता सिर्फ eSIM supported मोबाइल फ़ोन में इसको इस्तेमाल किया जा सकता हैं. eSIM Android version 11 या उससे ऊपर और IOS version 12.1 या उसके ऊपर वाले मोबाइल फ़ोन में काम करता हैं.

eSIM कैसे काम करता हैं

क्यूं की यह एक तकनीक हैं तो इसे चलाने के लिए आपके पास एक eSIM मोबाइल का होना ज़रूरी हैं. eSIM को activate करने के लिए आपको मोबाइल Network operator को एक request भेजना पड़ता हैं. और Network operator के द्वारा आपके request को process किया जाता हैं. उसके बाद आप अपने मोबाइल में उस Network operator की Profile को डाउनलोड करके मोबाइल में कोई भी network को यूज़ कर सकते हैं.

eSIM का चिप Rewritable होता हैं. इसका मतलब हैं आप जब चाहें network operator को बदला सकते हैं या sim को बिना निकाले एक Network operator की Profile को delete करके और एक Network operator की Profile को डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हैं.

eSIM का फुल फ़र्म क्या हैं in hindi

eSIM का फुल फ़र्म हैं एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मोडूल (Embedded Subscriber Identity Module) और टेक्निकल भाषा में इसे eUICC यानि एम्बेडेड यूनिवर्सल इंटीग्रेटेड सर्किट कार्ड (Embedded Universal Integrated Circuit Card) कहा जाता हैं|

eSIM कब लांच (launch) हुआ

eSIM का concept बहुत पहले से हैं. इसका इस्तेमाल 2015 में सैमसंग के स्मार्ट वाच gear S2 में पहली बार किया गया था पर यह तब चर्चा में आया जब 2018 में apple कंपनी ने ड्यूल sim सपोर्ट वाले अपने तीन नए मॉडल iphone XR, Xs, और Xs Max, में इस फीचर का लंच किया था. जिसमें एक eSIM था और दूसरा फिजिकल sim (Physical sim) था.

eSIM और Physical sim में क्या अंतर हैं

eSIM यानी Embedded sim जिसका मतलब हैं जो sim पहले से मोबाइल के अंदर मौजूद हो जिसको आप किसी भी नेटवर्क ऑपरेटर (जैसे की जिओ, एयरटेल, वोडाफ़ोन-idea) के मदद से  अपने मोबाइल में activate करके यूज कर सकते हैं. इसलिए eSIM को वर्चुअल या डिजिटल sim भी कहा जाता हैं| वही दूसरी तरफ फिजिकल sim मतलब जिस sim को बहार से खरीद के अपने मोबाइल में लगाना पड़ता हैं और  जिसके लिए मोबाइल में एक स्लॉट या sim tray दिया हुआ होता हैं.

कौन कौन सी टेलिकॉम कंपनी eSIM की सेबा दे रही हैं

हमारे देश के तीन बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटिंग कंपनियां जैसे की रिलायंस जिओ (Reliance jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफ़ोन-आईडिया (Vodafone-Idea या Vi) ही eSIM की सुविधा दे रहे हैं. पर वोडाफ़ोन-आईडिया eSIM की सुविधा देश के कुछ ही जगह में दे रही हैं जैसे की मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कर्णाटक, पंजाब, पूर्ब उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, और गोआ.

eSIM कौन-कौन सी मोबाइल और स्मार्ट वाच में सपोर्ट करता हैं

eSIM अभी ज्यादा मोबाइल में सपोर्ट नहीं करता पर आने वाले वक़्त में यह सभी मोबाइल में देखने को मिल जाएगा हमारे देश में अभी जो मोबाइल फ़ोन eSIM सपोर्ट करता हैं उसका लिस्ट नीचे देख पाएंगे.

सैमसंग (Samsung) Model –

  • Samsung Galaxy S20, S20 Plus, S20 Ultra
  • Samsung Galaxy S21 5G, S21 Plus 5G, S21 Ultra 5G
  • Samsung Galaxy Z Fold, Z Fold 2 5G,
  • Samsung Galaxy Z Flip,Samsung Galaxy Note 20 FE, Note 20 FE 5G, Note 20 Plus, Note 20 Ultra, Note 20 Ultra 5G

एप्पल (Apple) iphone, ipad Model –

  • Apple iphone XR
  • Apple iphone Xs, Xs Max,
  • Apple iphone 11, 11 Pro, 11 Pro Max,
  • Apple iphone SE 2nd Gen ,
  • Apple iphone 12, 12 Mini, 12 Pro, 12 Pro Max
  • Apple ipad – Mini 5th Gen, Ipad 7th gen , ipad 8th gen, ipad air 3rd gen, ipad air 4th gen, ipad pro 11 inch 1st gen, ipad pro 11 inch 2nd gen, ipad pro 12.9 inch 3rd gen, ipad pro 12.9 inch 4th gen

गूगल (Google) Pixel Model –

  • Google Pixel 3, Pixel 3A, Pixel 3A XL, Pixel 3XL, Pixel 4A

मोटोरोला (Motorola) – Model –

  • Motorola Razor,
  • Motorola Next Gen 5G

ओपो (Oppo) Model –

  • Oppo Find X3 Pro

eSIM कौन कौन सी Smart watches में support करता हैं

कुछ smart watches में भी eSIM काम करता हैं जैसे की

Apple Smart Watches  Model –

  • Apple watch series 3 Model A1889, A1891
  • Apple watch series 4 Model A2007, A2008
  • Apple watch series 5 Model A2156, A2157, A2094, A2095

Samsung Smart Watches Model –

  • Galaxy watch 46 mm LTE

eSIM कैसे और कहा से खरीदे

अगर आप नए customer हैं और एक नया eSIM लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर जैसे की रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफ़ोन-आईडिया के स्टोर में जाना होगा और वहां KYC फॉर्म को भर के eSIM को activate करवा सकते हैं. KYC फॉर्म के लिए आप को एक वैध पहचान पत्र और एक फोटो कॉपी की ज़रूरत पड़े गी और यह सब भरने के बाद आप का eSIM टेलिकॉम ऑपरेटर के द्वारा activate कर दिया जाएगा.

और अगर आपके पास पहले से कोई sim हैं और उस को आप अपग्रेड करना चाहते हैं जैसे की  4G को 5G में अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको KYC करने की ज़रूरत  नहीं पड़ेगा आप ऑनलाइन उसे eSIM में activate कर सकते हैं.  

eSIM को कैसे activate करें 

  • eSIM को activate करना बहुत ही आसान हैं. आप जिस भी टेलिकॉम ऑपरेटर जैसे की रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफ़ोन-आईडिया का eSIM activate करना चाहते हैं तो आपको  अपने मोबाइल से उस ऑपरेटर को एक sms भेजना होता हैं.
  • उसके बाद उस ऑपरेटर के पास से आपको एक sms और आपके ईमेंल में एक QR code भेजा जाता हैं.
  • और उस sms के माध्यम से आपको अपना सहमति देना होता हैं. और ईमेंल में आई QR code को अपने मोबाइल के जरिये scan करना होता हैं.
  • उसके बाद दो घंटे के अंदर आप का eSIM activate हो जाता हैं.

अब विस्तार से जानते हैं रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफ़ोन-आईडिया में कैसे eSIM को activate किया जाता हैं.

Reliance Jio का eSIM कैसे activate करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मेंसेज बॉक्स में टाइप कीजिए GETESIM उसके बाद एक स्पेस दे के 32 अंक का EID नंबर दे, फिर एक स्पेस दे के 15 अंक का IMEI नंबर दे और उसे 199 नंबर पर भेज दे.
  • EID और IMEI नंबर जानने के लिए अपने मोबाइल के Settings में जाए. उसके बाद About phone को click करके आप अपने मोबाइल का EID और IMEI नंबर जान सकते हैं.
  • 199 नंबर में मेंसेज भेजने पर आपको एक 19 अंक का eSIM नंबर और एक eSIM profile configuration details (यानी मोबाइल ऑपरेटर की details) मिलेगा.
  • मेंसेज मिलने के बाद आपको 199 नंबर पर और एक मेंसेज भेजना होगा और मेंसेज भेजने के लिए टाइप करना होगा SIMCHG एक स्पेस दे के 19 डिजिट का eSIM नंबर भर के भेज देना होगा.
  • eSIM नंबर भेजने के बाद eSIM processing का एक मेंसेज आएगा जिसके रिप्लाई में आपको 1 लिख के 183 नंबर पर भेज देना होगा.
  • आपके द्वारा रिप्लाई मेंसेज भेजने के बाद आपको एक Jio के तरफ से call आएगा और उस call में आपको 19 अंक का eSIM नंबर बताना होगा. इसके बाद एक मेंसेज के माध्यम से आपको बता दिया जाएगा की आप का eSIM activate कर दिया गया हैं.
  • अब आपको मोबाइल में eSIM profile को अपने मोबाइल में जोड़ना होगा.
  • ये सभी steps आपको 6 दिन के अन्दर करना होगा नही तो आपका eSIM की activation अपने आप cancelled हो जाएगा.

अब जानेंगे different ब्रांड के मोबाइल फ़ोन में कैसे jio का esim profile को activate या download किया जाता हैं.

i- Apple iphone मोबाइल में Reliance jio का eSIM profile कैसे activate करें  

  • सबसे पहले मोबाइल का Data on कर लें या मोबाइल को एक WiFi से connect कर लें.
  • उसके बाद मोबाइल के Settings में जाएं और Mobile data पर click करें, उसके बाद Add data plan पर click करे और फिर Enter details manually पर click करे.
  • अब Enter activation code का column में आपको SM DP+ Address और Activation code को भरना होगा. SM DP+ Address में smdprd.jio.com लिखना होगा और Activation code में आपको मेंसेज में मिला होगा 32 अंक का  activation code को भरना होगा.
  • उसके बाद Add data plan पर click करना होगा और एक data plan को add करने के बाद आपके मोबाइल में jio का eSIM activate हो जाएगा.

ii- Samsung मोबाइल में Reliance jio का eSIM profile कैसे activate करें  

  • सबसे पहले मोबाइल का Data on कर लें या मोबाइल को एक WiFi से connect कर लें.
  • उसके बाद मोबाइल के Settings में जाएं और Connections को select करें, उसके बाद Sim card manager पर click करें, उसके बाद Add mobile plan पर click करें, उसके बाद Scan Carrier QR code के ऊपर click करे और Enter code instead पर click करने पर Add using activation code column आएगा जहाँ आपको 32 अंक का  activation code डालना होगा जो कि पहले से आपको मेंसेज के द्वारा भेजा गया होगा.
  • Activation code डालने के बाद Add new mobile plan में जा के आपको एक Reliance jio का plan लेना होगा और आपके samsung मोबाइल में Reliance jio का eSIM activate कर दिया जाएगा.

iii- Google मोबाइल में Reliance jio का eSIM profile कैसे activate करें

  • सबसे पहले मोबाइल का Data on कर लें या मोबाइल को एक WiFi से connect कर लें 
  • फिर मोबाइल Settings में जाए और Network and Internet पर click करे उसके बाद Mobile network के ऊपर click करना होगा और फिर Download a sim instead पर click करके Next button को दबा देना होगा.
  • उसके बाद Need Help के ऊपर click करना होगा और Help adding a network में जा के Enter it manually पर click करना होगा, उसके बाद Add network provider का एक option आएगा जहाँ आपको 32 अंक का  activation code डालना होगा जो कि पहले से आपको मेंसेज के द्वारा भेजा गया होगा.
  • Activation code डालने के बाद Active पर click करना होगा, उसके बाद Activation पूरा हो जाएगा फिर done पे click करना होगा. इसीतरह आपके मोबाइल में Reliance jio का eSIM activate कर दिया जाएगा.

iv- Motorola मोबाइल में Reliance jio का eSIM profile कैसे activate करें

  • सबसे पहले मोबाइल Settings में जाए और Network and Internet पर click करे उसके बाद Mobile network के ऊपर click करें, उसके बाद advanced के ऊपर click करे, फिर Carrier पर click करे, उसके बाद Add Carrier पर click करे और फिर Next के ऊपर click करे.
  • उसके बाद Need Help के ऊपर click करना होगा और Help adding a network में जा के Enter it manually पर click करना होगा. उसके बाद Add network provider का एक option आएगा जहाँ आपको 32 अंक का  activation code डालना होगा जो कि पहले से आपको मेंसेज के द्वारा भेजा गया होगा.
  • Activation code डालने के बाद Active पर click करना होगा उसके बाद Activation पूरा हो जाएगा फिर done पे click करना होगा. इसीतरह आपके मोबाइल में Reliance jio का eSIM activate कर दिया जाएगा.

Airtel का eSIM कैसे activate करें

  • अपने मोबाइल के मेंसेज बॉक्स में टाइप करें eSIM उसके बाद एक space दे के अपना ईमेंल आईडी लिखे और उसे 121 नंबर पर भेज दे.
  • मेंसेज भेजने के बाद 121 नंबर से आप को एक मेंसेज आएगा, जिसे आपको 1 मिनट के अंदर रिप्लाई देना होगा. रिप्लाई देने के लिए 1 लिख के भेजना होगा.
  • मेंसेज भेजने के बाद 121 नंबर से एक और मेंसेज आएगा जिसमें आपको बताया गया होगा की आपको एक call आएगा जिसमें आपको बताना होगा की आप eSIM activate करना चाहते हैं या नहीं.
  • आपके call के द्वारा confirmation के वाद आखिर में 121 से एक अंतिम मेंसेज आएगा जिसमें एक QR Code के बारे में बताया गया होगा. जिसको आपके द्वारा दिए गए ईमेंल आईडी में भेजा गया होगा.

और ऊस QR code को अपने मोबाइल से scan करके eSIM activate कर सकते हैं. जो कि 2 घंटे के अन्दर activate हो जाता हैं.

Vodafone-Idea या Vi  का eSIM कैसे activate करें

  • अपने मोबाइल के मेंसेज बॉक्स में टाइप करें eSIM उसके बाद एक space दे के अपना ईमेंल आईडी लिखे और उसे 199 नंबर पर भेज दे.
  • मेंसेज भेजने के बाद 199 नंबर से आप को एक मेंसेज आएगा जिसे आपको रिप्लाई देना होगा. रिप्लाई में ESIMY लिख के भेजना होगा.
  • मेंसेज भेजने के बाद 199 नंबर से एक और मेंसेज आएगा जिसमें आपको बताया गया होगा की आपको एक call आएगा और जिसमें आपको बताना होगा की आप eSIM activate करना चाहते हैं या नहीं.
  • आपके call के द्वारा confirmation के बाद आखिर में 199 से एक अंतिम मेंसेज आएगा जिसमें एक QR Code के बारे में बताया गया होगा. जिसको आपके द्वारा दिए गए ईमेंल आईडी में भेजा गया होगा.
  • और ऊस QR code को अपने मोबाइल से scan करके eSIM activate कर सकते हैं. जो कि 2 घंटे के अन्दर activate हो जाता हैं.
  • अब जानेंगे different ब्रांड के मोबाइल फ़ोन में कैसे Airtel या Vodafone-Idea का esim profile को activate या download किया जाता हैं. इन दोनों ऑपरेटर का activation process same हैं इसलिए इसको एक साथ जानेंगे.

i- Apple iphone मोबाइल में Airtel या Vodafone-Idea का eSIM profile कैसे activate करें   

  • सबसे पहले मोबाइल का Data on कर लें या मोबाइल को एक WiFi से connect कर लें.
  • उसके बाद मोबाइल के Settings में जाएं और Mobile data पर click करें, उसके बाद Add data plan पर click कर के ईमेंल में आया हुआ QR code को Scan करें.      
  • QR code को scan करने के बाद Label eSIM का option आएगा और यहाँ आपको एक Airtel या Vodafone-Idea का plan लेना होगा और आपके iphone में airtel का eSIM activate कर दिया जाएगा.

ii- Samsung मोबाइल में Airtel या Vodafone-Idea का eSIM profile कैसे activate करें  

  • सबसे पहले मोबाइल का Data on कर लें या मोबाइल को एक WiFi से connect कर लें.
  • उसके बाद मोबाइल के Settings में जाएं और Connections को select करें, उसके बाद Sim card manager पर click करें, उसके बाद Add mobile plan पर click करें, उसके बाद Add using QR code पर click कर के ईमेंल में आया हुआ QR code को Scan करें.
  • QR code को scan करने के बाद Add पर click करें और Add new mobile plan में जा के आपको एक Airtel या Vodafone-Idea का plan लेना होगा और आपके samsung मोबाइल में airtel का eSIM activate कर दिया जाएगा.

iii- Google मोबाइल में Airtel या Vodafone-Idea का eSIM profile कैसे activate करें  

  • सबसे पहले मोबाइल Settings में जाएं और Network and Internet पर click करे उसके बाद WiFi के ऊपर click करके एक WiFi से connect हो जाएं.
  • WiFi से connect होने के बाद Mobile network के ऊपर click करें फिर Advanced के ऊपर click करें, फिर  Carrier पर click कर के ईमेंल में आया हुआ QR code को Scan करें.
  • QR code को scan करने के बाद Download के ऊपर click करके Airtel या Vodafone-Idea का plan लेना होगा और आपके Google मोबाइल में airtel का eSIM activate कर दिया जाएगा.

iv- Motorola मोबाइल में Airtel या Vodafone-Idea का eSIM profile कैसे activate करें

  • सबसे पहले मोबाइल Settings में जाएं और Network and Internet पर click करे, उसके बाद Mobile network के ऊपर click करें, उसके बाद Carrier पर click करें, उसके बाद Add Carrier पर click करें और एक WiFi से connect हो जाएं.
  • WiFi से connect होने के बाद Mobile network के ऊपर click करें, फिर Advanced के ऊपर click करे, फिर  Carrier फिर Add carrier  पर click कर के ईमेंल में आया हुआ QR code को Scan कर लें.
  • QR code को scan करने के बाद Download के ऊपर click करके Airtel या Vodafone-Idea का plan लेना होगा और done पर click करना होगा. Done होने के बाद आपके Motorola मोबाइल में airtel या Vodafone-Idea का eSIM activate कर दिया जाएगा.

eSIM के फायदे  

eSIM यूज़ करने के बहुत सरे फायदे हैं जैसे की

  • eSIM के जरिए मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर को बदलना बहुत ही आसान हैं क्यूं की इसके लिए आपको स्टोर में जाना नहीं होता. आप घर बैठे अपना नेटवर्क ऑनलाइन या एक कॉल के जरिए change करवा सकते हैं.
  • eSIM का एक खास बात यह हैं की आप एक साथ दस मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर को स्टोर करके रख सकते हैं (जैसे की iphone में) और जब चाहे एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में बदल सकते हैं.
  • जो लोग काम के सिलसिले में ज्यादा विदेश जाते हैं उनके लिए eSIM बहुत फायदे मंद होगा क्यूं की उनको बार बार sim को बदलना नहीं पड़ेगा. क्यूं की eSIM के जरिए बाहर देश की नेटवर्क को भी save करके रखा जा सकता हैं.
  • ESIM के इस्तेमाल से आपको sim खोने का या टूटने का या ख़राब होने का ड़र नहीं रहता.
  • eSIM के इस्तेमाल से मोबाइल में जगह की बचत होता हैं जिससे की मोबाइल में नए नए features को जोड़ा जा सकता हैं
  • eSIM मोबाइल खो जाने पर उसे track करना आसान होता हैं क्यूं की नेटवर्क प्रोवाइडर इसे Over the air कंट्रोल करते हैं और sim मोबाइल के लगे होनेके कारण आसानी से ट्रैक किया जा सकता हैं.

eSIM के नुकसान

eSIM यूज़ करने के कुछ नुकसान भी हैं जैसे के

  • जो लोग बार बार अपना मोबाइल बदलते हैं उन लोगो के लिए थोड़ा परेशानी होगा क्यूं कि मोबाइल बदलने पर physical sim को तुरंत एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में लगाया जा सकता हैं. पर eSIM मोबाइल में पहले से लगे होने के कारण मोबाइल ऑपरेटर को बदल ने में थोड़ा परेशानी होती हैं.
  • इसे physical sim की तरह हर कोई यूज़ नहीं कर सकता सिर्फ eSIM supported मोबाइल पे ही यह काम करता हैं.

SIM से जुडी कुछ सबाल और जवाब या FAQs of eSIM

Q1- क्या एक eSIM को दो मोबाइल में चलाया जा सकता हैं ?

Ans- नहीं क्यूं की eSIM को activate करते समय आपको जो sms और QR code भेजा जाता हैं वह सिर्फ एक बार और जिस मोबाइल से request भेजा गया था सिर्फ उस मोबाइल के लिए काम करता हैं.

Q2- eSIM profile या नेटवर्क ऑपरेटर delete हो जाने पर कैसे reactivate कर सकते हैं.

Ans- नेटवर्क ऑपरेटर के store में जा कर आप फिर से Reactivate करवा सकते हैं.

Q3- एक customer को कितना sim issue हो सकता हैं

Ans- एक customer को अधिकतम 18 sim issue  किया जा सकता हैं.

Q4- sim कितने प्रकार की होते हैं

Ans- sim पांच  तरह के होते हैं और वह हैं Full sim, Mini sim, Micro sim, Nano sim, और eSIM.

Q4- क्या eSIM 5G support करता हैं

Ans- हां, eSIM 5G support करता हैं और आप अपना 4G sim को 5G eSIM में बदल सकते हैं.

मेरे प्यारे दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट जिसका शीर्षक हैं “eSIM क्या हैं, कैसे काम करता हैं और eSIM कैसे activate करें ” ज़रूर आप लोगों को पसंद आया होगा. मुझे आशा हैं की आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ जानने को मिला होगा. में इसी तरह अच्छे अच्छे पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को हिंदी में जानकारी देता रहूँगा.

eSIM के बारे में कुछ और जानना हो या आप के मन में कोई सबाल हो तो आप मुझे commnet बॉक्स में या mail करके पूछ सकते हैं, उस को जानने और बताने में मुझे बहुत खुशी होगा. और इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें.

ईमेल आईडी – hindimation@gmail.com

यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद, आप का दिन शुभ हो.

1 thought on “eSIM क्या हैं in hindi, कैसे काम करता हैं और eSIM activate कैसे करें पूरी जानकारी”

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status