आज के समय में बहत सारे विडियो देखने के platform आ गए है और उनमे से एक है facebook. यहाँ भी हर तरह का विडियो देखने को मिल जाता है जिसे लोग न केबल देखते है और पसंद करते है, पर कभी कभी उस विडियो को डाउनलोड करने के बारेमे भी सोचते है. पर किसी भी विडियो को हम फेसबुक से सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते है. क्योंकि फेसबुक में सीधे डाउनलोड करने की सुविधा नहीं दिया गया है हम सिर्फ फेसबुक के app में save कर सकते है.
इसलिए फेसबुक से किसी भी विडियो को सीधे हमारे मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए हमें एक app की ज़रूरत पड़ती है, जिनकी मदद से हम बहत ही आसान तरीके से फेसबुक से कोई भी विडियो को डाउनलोड कर सकते है. पर गूगल के प्ले स्टोर में आपको ऐसे बहत सारे app मिल जाएंगे और उनसे आप विडियो डाउनलोड भी कर पाएंगे. लेकिन उनमे से कौन सा सबसे अच्छा है इसे पता कर पाना थोड़ा मुश्किल है.
तो चलिए बिना किसी देरी किये जानते है की सबसे अच्छा Facebook se video download karne ka app या फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है और कैसे फेसबुक से कोई भी विडियो डाउनलोड किया जाता है.
Facebook se video download karne wala app
निचे सबसे अच्छा दस app के बारेमे बताया गया है. आप किसी भी app का इस्तेमाल करके फेसबुक से विडियो डाउनलोड कर सकते है.
1 – FastVid – फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने वाला ऐप
5 में से 4.3 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
- फेसबुक की विडियो डाउनलोड करने के लिए यह एक बहत ही पॉपुलर app है. इस app की मदद से app फेसबुक से कोई भी विडियो को डाउनलोड कर सकते है.
- इस app में आपको विडियो डाउनलोड करने के लिए HD, SD, Audio जैसे कई सारे फॉर्मेट मिल जाता है. जिसे आप अपने हिसाब से फॉर्मेट का चुनाव करके विडियो को डाउनलोड कर सकते है.
- इस app का सबसे खास बात यह है की इस app में आपको अपने फेसबुक की अकाउंट में लॉग इन करना नहीं पड़ता है.
यहाँ से app को डाउनलोड करें – FastVid app
विडियो डाउनलोड करने के तरीका –
- Step -1 सबसे पहले ऊपर में दिए गए लिंक से app को डाउनलोड कर लेना होगा. फिर फेसबुक से जिस भी विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक को कॉपी करना होगा. विडियो की लिंक को कॉपी करने के लिए उस विडियो की दाई ओर ऊपर की तरफ स्थित तीन डॉट के ऊपर क्लिक करना होगा.
तीन डॉट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको Copy Link का ऑप्शन मिल जाएगा. उसके ऊपर क्लिक करने के बाद विडियो की लिंक कॉपी हो जाएगा.
- Step -2 लिंक कॉपी हो जाने के बाद app को ओपन करना होगा. ओपन करने के बाद आपको ऊपर में तीन ऑप्शन मिलेगा एक फेसबुक, दूसरा URL और तीसरा Downloads. उनमे से आपको URL के ऊपर क्लिक करना होगा और और फिर पेस्ट बटन के ऊपर क्लिक कर देना होगा. लिंक को पेस्ट करने के बाद आपको विडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
2 – FB HD Video Saver
5 में से 4.5 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
इस फ्री app की मदद से आप फेसबुक के बड़े आसान तरीके से हाई क्वालिटी यानी HD विडियो और फोटो को डाउनलोड कर सकते है. इस app में आप विडियो की स्पीड को बढ़ा कर भी देख सकते है.
यहाँ से app को डाउनलोड करें – FB HD Video Saver app
विडियो डाउनलोड करने के तरीका –
- Step -1 सबसे पहले ऊपर में दिए गए लिंक से app को डाउनलोड कर लेना होगा. फिर फेसबुक से जिस भी विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसके लिंक को कॉपी कर लेना होगा. लिंक को डाउनलोड करने के लिए विडियो की दाई तरफ ऊपर की ओर स्थित तीन डॉट के ऊपर क्लिक करना होगा.
- तीन डॉट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको निचे की तरफ Copy Link का ऑप्शन मिल जाएगा. Copy Link के ऊपर क्लिक करने के बाद आपका लिंक कॉपी हो जाएगा.
- Step -2 लिंक कॉपी हो जाने के बाद आपको इस app को ओपन करना होगा. ओपन करने के बाद अपने आप ही लिंक पेस्ट हो जाएगा और आपको विडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा. अपने अपने हिसाब से किसीभी फॉर्मेट जैसे की HD, SD, Audio का चुनाव करके विडियो डाउनलोड कर सकते है.
3 – HD Video Downloader
5 में से 4.3 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
यह app भी फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने के लिए एक बहत ही अच्छा app है. इस app की सबसे खास बात यह है की इस app में आपको विडियो डाउनलोड करने के लिए बहत सारे resolution का ऑप्शन मिल जाता है. यहाँ तक की इसमें आप Full HD यानी 1080p विडियो भी डाउनलोड कर सकते है.
यहाँ से app को डाउनलोड करें –
विडियो डाउनलोड करने के तरीका – HD Video Downloader app
- Step -1 सबसे पहले ऊपर में दिए गए लिंक से app को डाउनलोड कर लेना होगा. फिर फेसबुक से जिस भी विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस विडियो की लिंक को कॉपी कर लेना होगा.
- विडियो की लिंक को कॉपी करने के लिए आपको उस विडियो की दाई तरफ ऊपर में तीन डॉट के ऊपर क्लिक करना होगा. तीन डॉट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको निचे की तरफ Copy Link का ऑप्शन मिल जाएगा. उसके ऊपर क्लिक करने के बाद आपका लिंक कॉपी हो जाएगा.
- Step -2 विडियो की लिंक कॉपी हो जाने के बाद आपको इस app को ओपन करना होगा. app में लिंक को पेस्ट करके सर्च करना होगा. फिर अगले स्क्रीन में आपको उस विडियो दिखाई देगा, उसके दाई तरफ निचे की ओर स्थित arrow के ऊपर क्लिक करना होगा और फिर विडियो की बाई तरफ ऊपर में स्थित arrow के ऊपर क्लिक करके आप विडियो को डाउनलोड कर सकते है.
निचे दिए गए फोटो को देख कर आप ओर भी अच्छे से समझ सकते है.
4 – Video Saver – फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने का ऐप
5 में से 4.5 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
इस app की खास बात यह है की इसमें आपको विडियो डाउनलोड करने के लिए फेसबुक में लॉग इन करना नहीं पड़ता है. आप सिर्फ फेसबुक से विडियो की लिंक को कॉपी करके इसमें पेस्ट करने पर विडियो अपने आप ही डाउनलोड करने के लिए HD, SD फॉर्मेट दिखा देता है.
यहाँ से app को डाउनलोड करें – Video Saver app
विडियो डाउनलोड करने के तरीका –
- Step -1 पहले ऊपर में बताए गए लिंक से app को डाउनलोड कर लेना होगा. फिर फेसबुक के जिस भी विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस विडियो की लिंक को कॉपी करना पड़ेगा.
- विडियो की लिंक को कॉपी करने के लिए आपको उस विडियो की दाई तरफ ऊपर की ओर स्थित तीन डॉट के ऊपर क्लिक करना होगा. तीन डॉट के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको निचे की तरफ Copy Link का ऑप्शन मिल जाएगा. उसके ऊपर क्लिक करने के बाद आपका लिंक कॉपी हो जाएगा.
- Step -2 विडियो की लिंक कॉपी हो जाने के बाद आपको इस app को ओपन करना होगा. ओपन करते ही अपने आप ही विडियो को डाउनलोड करने की ऑप्शन दिखा देगा और आप अपनी फॉर्मेट के हिसाब से विडियो को डाउनलोड कर सकते है.
5 – FB video downloader
5 में से 4.8 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
यह बिलकुल ही एक फ्री app है. इस app में मदद से फेसबुक से हाई क्वालिटी यानी HD विडियो को बहत ही आसानी से डाउनलोड और save कर सकते है.
यहाँ से app को डाउनलोड करें – FB video downloader app
विडियो डाउनलोड करने के तरीका –
- Step -1 सबसे पहले ऊपर में दिए गए लिंक से app को डाउनलोड कर लेना होगा. फिर जिस फेसबुक के जिस विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस विडियो की लिंक को कॉपी करना होगा. लिंक को कॉपी करने के लिए विडियो के दाई ओर ऊपर की तरफ स्थित तीन डॉट के ऊपर क्लिक करना होगा और वहां से निचे की तरफ Copy Link का ऑप्शन मिल जाएगा.
- Step -2 विडियो की लिंक को कॉपी करने के बाद इस app को ओपन करके ऊपर में स्थित बॉक्स में पेस्ट करना होगा. पेस्ट करने के बाद आपको आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के लिए पूछा जाएगा. लॉग इन करने के बाद आप उस विडियो को डाउनलोड कर सकते है.
- विडियो को डाउनलोड करने के लिए कई फॉर्मेट जैसे की HD, SD, Audio डाउनलोड जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे और आप अपने हिसाब से फॉर्मेट का चुनाव करके विडियो को डाउनलोड कर सकते है.
निचे और पांच app के बारेमे बताया गया है. आप चाहे तो उनको भी देख सकते है
6 – SnapSave – Facebook se video download karne ka app
5 में से 4.6 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
इस app की खास बात यह है की इसमें आपको सभी फॉर्मेट में विडियो को डाउनलोड करने की ऑप्शन मिल जाएगा, यहाँ तक की आप इस app की मदद से HD, Full HD के साथ ही साथ 2K और 4K फॉर्मेट में विडियो डाउनलोड कर सकते है.
यहाँ से app को डाउनलोड करें – SnapSave app
विडियो डाउनलोड करने के तरीका –
इस app में भी आपको जिस भी फेसबुक विडियो को डाउनलोड करना है उसका लिंक को कॉपी करके इस app में पेस्ट करके download now वाला ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आप किसी भी फॉर्मेट में विडियो को डाउनलोड कर सकते है.
7 – Video downloader for facebook
5 में से 4.8 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
यह बिलकुल ही एक फ्री app है. इस app में मदद से फेसबुक से विडियो को डाउनलोड करना बहत ही आसान है.
यहाँ से app को डाउनलोड करें – Video downloader for facebook app
विडियो डाउनलोड करने के तरीका –
फेसबुक से विडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको फेसबुक से उस विडियो की लिंक को कॉपी करना होगा. कॉपी करने के बाद इस app को ओपन करके सबसे ऊपर में दिए गए बॉक्स में पेस्ट करना होगा.
लिंक पेस्ट करने के बाद आपको अगले स्क्रीन में अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के लिए बोला जाएगा. अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन हो जाने के बाद आप उस विडियो को डाउनलोड कर सकते है.
8 – Boki
5 में से 4.2 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
यहाँ से app को डाउनलोड करें – Boki app
विडियो डाउनलोड करने के तरीका –
9 – HD Video Downloader for Facebook
5 में से 4.7 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
यहाँ से app को डाउनलोड करें – HD Video Downloader for Facebook app
विडियो डाउनलोड करने के तरीका –
10 – VidPRO – Facebook se video download karne wala app
5 में से 4.6 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 1000 से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
इस app की मदद से आप फेसबुक की विडियो और स्टोरी को बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस app में भी आपको विडियो और स्टोरी डाउनलोड करने के लिए इस app के अंदर फेसबुक पे लॉग इन होना नहीं पड़ेगा.
यहाँ से app को डाउनलोड करें – VidPRO app
विडियो डाउनलोड करने के तरीका –
आप जिस भी फेसबुक विडियो और स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है, सिर्फ उसकी लिंक को कॉपी करके इस app में आके पेस्ट कर देना है और डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करते ही आपको डाउनलोड करने की ऑप्शन मिल जाएगा.
मुझे आशा हैं की मेंरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट जिसका शीर्षक हैं “Facebook se video download karne ka app” आप लोगों को ज़रूर अच्छा लगा होगा और आपको फेसबुक से विडियो कैसे डाउनलोड किया जाता है उसके बारेमे थोड़ा बहुत idea हो गया होगा. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना चाहते है या किसी दूसरे apps के बारेमें जानना हो तो मुझे comment या ईमेंल के जरिये बता सकते हैं. मुझे उसे जानने में बहुत खुशी होगा.
और अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ या facebook, instagram में शेयर कर सकते हैं.
यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप का दिन शुभ हो.
ईमेल – hindimation@gmail.com