आज हम जिस टॉपिक यानी गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप्स के बारेमे बात करने वाले है, उसे जानना सभी के लिए बहत ज़रूरी है. क्योंकि जब कोई व्यक्ति या किसी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है या कोई व्यक्ति गलत काम करके भाग रहा होता है तो हमें उस गाड़ी और व्यक्ति के बारेमे कुछ भी पता नहीं चल पाता है. इसलिए लोग ऐसे वक़्त में उस गाड़ी का नंबर को लिख या याद कर लेते है और बाद में उस नंबर से उस गाड़ी और व्यक्ति के बेरेमे पता लगा लिया जाता है.
या फिर आप जब कोई सेकंड हैण्ड गाड़ी खरीद ने जाते है तो हमे उस गाड़ी और उसकी ओनर के बारेमे कुछ भी पता नहीं रहता है. इसलिए ऐसी परिस्थितियों में हम उस गाड़ी की नंबर से ही सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है. गाड़ी नंबर चेक करने के लिए बहत सारे तरीके है जैसे की पहला ऑनलाइन यानी वेबसाइट की माध्यम से, दूसरा ऑफलाइन यानी मेसेज के जरिये और तीसरा apps की जरिये.
तो चलिए बिना देरी किये जानते है की आखिर कैसे और कौन कौन सा Gadi number check karne wala apps या Gadi number check karne ka apps सबसे अच्छा है.
Gadi number check karne wala apps – गाड़ी नंबर चेक करने का ऐप्स
वैसे तो प्ले-स्टोर में आपको बहत सारे गाड़ी नंबर चेक करने का ऐप्स मिल जाएंगी पर सभी ठीक तरह से जानकारी नहीं देते है. पर निचे बताए गए apps ऐसे है जो बहत अच्छी तरह से उस नंबर से जुड़ी गाड़ी और उसकी ओनर के बारेमे बता देते है. तो चलिए एक एक करके उनके बारेमे जानते है.
1 – RTO Vehicle Information
5 में से 4.6 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
यह एक बहत ही पापुलर app है जिसकी मदद से आप किसी भी गाड़ी का नंबर चेक कर सकते है और इस app में आपको बहत सारी जानकारी भी मिल जाता है जो दुसरे app में देखने को नहीं मिलता है जैसे की
- गाड़ी के मालिक का नाम
- पंजीकरण तारीख (Registration date)
- मेकर और मॉडल
- इंधन की प्रकार – पेट्रोल या डीज़ल
- चेसिस नंबर और इंजन नंबर
- वाहन की आयु (Vehicle age)
- बीमा वैधता (Insurance validity), कंपनी नाम, बीमा नंबर
- फिटनेस वैधता (Fitness validity) आदी.
इस app में गाड़ी नंबर चेक करने के लिए आप Scan number वाला फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते है.जिसकी मदद से आप किसी भी गाड़ी के नंबर को स्कैन करके उसके बारेमे पता कर सकते है.
इन सभी के अलावा भी आप को इसमें RTO से संबंधित बहत सारी चीज़े जैसे की RTO info, Traffic sign and signal, RTO exam आदी के बारेमे जानकारी मिल जाएगा.
यहाँ डाउनलोड करें – RTO Vehicle information app
गाड़ी नंबर चेक करने का तरीका –
- इस app की खास बात यह है की गाड़ी नंबर चेक करने के लिए आपको इस में कोई भी अकाउंट बनाना नहीं पड़ता है.
- सबसे पहले ऊपर में दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके app को डाउनलोड कर लेना होगा. नहीं तो आप इस app को google play store से भी डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड कर लेने के बाद ओपन करके अपने हिसाब से एक भाषा का चयन करना होगा.
- भाषा का चयन करने के बाद अगले स्क्रीन में आपको बाइक, कार और अन्य किसी ओर गाड़ी के नंबर चेक करने के लिए स्क्रीन के ऊपर में ऑप्शन मिल जाएगा. आपको जिस भी गाड़ी के नंबर को चेक करना चाहते है उसका चुनाब करके गाड़ी के नंबर ड़ालके सर्च करना होगा. उसके बाद उस नंबर से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगा.
2 – Carinfo – गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप्स
5 में से 4.5 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
इस app के नाम से ही पता चल रहा है की इस app की जरिये आप कार गाड़ियो की नंबर से उनके बारेमे बहत ही आसान तरीके से चेक कर सकते है. कार गाड़ियों के अलावा भी आप अन्य सभी गाड़ियों के नंबर चेक कर सकते है.
इस app की खास बात यह है की आप इस app में गाड़ी के नंबर को स्कैन और बोलके भी चेक कर सकते है. क्यों कि इस app में आपको Scan vehicle number plate और voice command का फीचर मिल जाता है.
इस app में गाड़ी नंबर चेक करने के अलावा भी आप चालान की जानकारी, आपका गाड़ी का बिक्रय मूल्य, इन्सुरांस जैसे बहत सारी सुविधा भी दिया गया है.
इस app में भी आपको गाड़ी की नंबर चेक करने के लिए अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
यहाँ डाउनलोड करें – Carinfo app
गाड़ी नंबर चेक करने का तरीका –
- सबसे पहले ऊपर में बताए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके app को डाउनलोड कर लेना होगा. डाउनलोड हो जाने के बाद app को ओपन करना होगा. ओपन करने के बाद आपको अकाउंट बनाने के लिए पूछा जाएगा. आप चाहे तो अकाउंट बना सकते है और अगर अकाउंट नहीं बनाना चाहते है तो ऊपर की तरफ स्थित skip बटन के ऊपर क्लिक करना होगा.
- इस app की होम स्क्रीन में आपको बहत सारे ऑप्शन मिलेगा उनमें से गाड़ी का नंबर चेक करने के लिए आपको RC Search के ऊपर क्लिक करना होगा.
- RC Search के ऊपर क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में आप नंबर डालके उस गाड़ी के बारेमे चेक कर सकते है.
3 – mParivahan
भारत सरकार के NIC यानी नेशनल इन्फ़ोर्मटिक सेंटर द्वारा यह app बनाया बनाया गया है.
5 में से 4.4 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
इस app की मदद से आप किसी भी वाहन या गाड़ी चाहे वह बाइक, कार, बस, ट्रक आदी का नंबर चेक कर सकते है और इस app की माध्यम से उस नंबर से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगा जैसे की
- गाड़ी के मालिक का नाम
- पंजीकरण तारीख (Registration date)
- मेक मॉडल
- इंधन की प्रकार – पेट्रोल या डीज़ल
- वाहन की आयु (Vehicle age)
- बीमा वैधता (Insurance validity)
- फिटनेस वैधता (Fitness validity) आदी.
इस app में गाड़ी नंबर चेक करने के अलावा भी आप आपके नजदीकी प्रदूषण जांच केंद्र (pollution testing centre), नजदीकी RTO, लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए mock test भी दे सकते है.
यहाँ डाउनलोड करें – mParivahan app
गाड़ी नंबर चेक करने का तरीका –
- सबसे पहले ऊपर में दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके app को डाउनलोड कर लेना होगा. नहीं तो आप इस app को google play store से भी डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड कर लेने के बाद ओपन करके अपने हिसाब से एक भाषा का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको इस app में एक अकाउंट बनाना पड़ेगा नहीं तो आप गाड़ी नंबर चेक नहीं कर सकते है. अकाउंट बनाने के लिए बाई तरफ ऊपर की ओर स्थित तीन लाइन के ऊपर क्लिक करना होगा और sign in के ऊपर क्लिक करके फिर निचे की तरफ स्थित sign up के ऊपर क्लिक करके आप अकाउंट बना सकते है.
- अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर देना होगा उसके बाद एक OTP आएगा और उस OTP देने के बाद आपका अकाउंट बनके तयार हो जाएगा.
- अकाउंट बन जाने के बाद आपको ऊपर में स्थित बॉक्स में किसी भी गाड़ी का नंबर डालके उसके बारेमे पता कर सकते है.
4 – Vahan Info – Gadi number check karne ka apps
5 में से 4.4 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 1 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
यह एक बहत ही अच्छा app है क्योंकि यह app सभी प्रकार के मोबाइल में काम करता है और इस app की सहायता से app किसी भी गाड़ी का नंबर बड़े आसानी से चेक कर सकते है.
गाड़ी का नंबर चेक करने के अलावा आप ओर भी बहत सारे चीजों के बारेमे पता कर सकते है जैसे की
- E- Challan information
- Driving licence search
- Fuel price
- RTO offices
- Basic calculator आदी.
यहाँ डाउनलोड करें – Vahan info app
गाड़ी नंबर चेक करने का तरीका –
- सबसे पहले ऊपर में बताए गए लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा और app को डाउनलोड कर लेना होगा. डाउनलोड हो जाने के बाद app को ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ स्थित बॉक्स में आप किसी भी गाड़ी का नंबर डालके उसके बारेमे पता कर सकते है.
- इस app में भी आपको किसी गाड़ी के नंबर के बारेमे पता करने के लिए कोई भी अकाउंट बनाना नहीं पड़ता है.
5 – Vehicle info
5 में से 4.7 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
इस app को चलाना बहत ही आसान है. इस app के जरिये आप कोई भी गाड़ी का नंबर डालके उसके बारेमे पता कर सकते है.
इस app में Scan vehicle number plate का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर को स्कैन करके उसके बारेमे पता कर सकते है.
यहाँ डाउनलोड करें – Vehicle info app
गाड़ी नंबर चेक करने का तरीका –
- सबसे पहले ऊपर में बताए गए लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा और app को डाउनलोड कर लेना होगा. डाउनलोड हो जाने के बाद app को ओपन करना होगा और ओपन करने के बाद स्क्रीन में आपको दो बॉक्स दिखाई देगा.
- पहला बॉक्स में आप किसी भी गाड़ी का नंबर डालके उसके बारेमे पता कर सकते है और दूसरे बॉक्स में आप किसी के ड्राइविंग लाइसेंस या लर्नर लाइसेंस का नंबर डालके भी उसके बारेमे पता कर सकते है.
- इस app में भी आपको किसी के नंबर चेक करने के लिए अकाउंट बनाना नहीं पड़ता है.
6 – RTO Vehicle information india
5 में से 4.1 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
- इस app में भी आप बड़े आसानी से कोई भी गाड़ी का नंबर चेक कर सकते है और चेक करने के लिए आपको कोई अकाउंट भी बनाना नहीं पड़ता है.
- इस app में गाड़ी के नंबर चेक करने के अलावा भी आपको ट्रैफिक के symbol और signs, rto exam, rto information जैसी कई सिविधा भी मिल जाता है.
- आप निचे बताए गए link के ऊपर क्लिक करके इस app को डाउनलोड कर सकते है.
यहाँ डाउनलोड करें – RTO Vehicle information india
7 – Vehicle owner details – गाड़ी नंबर चेक करने का ऐप
5 में से 4.1 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
- इस app भी एक अच्छा app है. इसमें भी आप किसी भी गाड़ी का नंबर डालके उसके बारेमे पता कर सकते है.
- निचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके आप इस app को डाउनलोड कर सकते है. डाउनलोड करने के बाद ओपन करके Owner info में जा के आप किसी की भी नंबर को चेक कर सकते है.
यहाँ डाउनलोड करें – Vehicle owner details app
8 – Vehicle information
5 में से 3.9 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
- इस app के माध्यम से आप बाइक, कार, ट्रक, बस, स्कूटर आदी बाहनों का नंबर चेक कर सकते है.
- इस app में भी गाड़ी की नंबर चेक करने के लिए आपको अकाउंट बनाना नहीं पड़ता है. आप निचे बताए गए link के ऊपर क्लिक करके इस app को डाउनलोड कर सकते है.
यहाँ डाउनलोड करें – Vehicle information app
9 – Vehicle registration details
5 में से 4.2 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
इस app के जरिये भी आप किसी भी गाड़ी का नंबर को चेक कर सकते है और उस नंबर से संबंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगा जैसे की
- गाड़ी मालिक का नाम
- पता यानी एड्रेस
- आयु
- इंजन और चेसिस नंबर
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन तारीख
- गाड़ी टाइप, मॉडल
- रजिस्ट्रेशन जिल्ला और राज्य आदी
इस app को निचे दिए गए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते है. app डाउनलोड हो जाने के बाद सबसे ऊपर में आपको एक बॉक्स मिल जाएगा जहाँ आप किसी भी गाड़ी का नंबर डालके उसे चेक कर सकते है.
यहाँ डाउनलोड करें – Vehicle registration details app
10 – Vehicle master – Gadi number check karne wala app
5 में से 4.4 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 50 हज़ार से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.
गाड़ी नंबर चेक करने के लिए यह एक बहत ही अच्छा app है. इस app में सभी प्रकार के गाड़ियों का नंबर चेक किया जा सकता है और सारी जानकारी भी प्राप्त किया जा सकता है जैसे की
- गाड़ी के मालिक का नाम
- लाइसेंस की वैधता
- लाइसेंस पंजीकरण ऑफिस
- पंजीकरण तारीख (Registration date)
- मेकर और मॉडल आदी
यहाँ डाउनलोड करें – Vehicle master app
गाड़ी नंबर चेक करने का तरीका –
सबसे पहले ऊपर में बताए गए लिंक से app को डाउनलोड कर लेना होगा. डाउनलोड कर लेने के बाद ओपन करना होगा और app के होम स्क्रीन में आपको ऊपर की तरफ एक बॉक्स देखने को मिलेगा जहां आप किसी भी गाड़ी का नंबर डालके उसके बारेमे पता कर सकते है.
मुझे आशा हैं की मेंरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट जिसका शीर्षक हैं “Gadi number check karne wala apps download – गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप्स” आप लोगों को ज़रूर अच्छा लगा होगा और आपको इन सभी apps के बेरेमे थोड़ा बहुत idea हो गया होगा. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना हो या किसी दूसरे apps के बारेमें जानना हो तो मुझे comment या ईमेंल के जरिये बता सकते हैं. मुझे उसे जानने में बहुत खुशी होगा.
और अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ या facebook, instagram में शेयर कर सकते हैं.
यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप का दिन शुभ हो.
ईमेल – hindimation@gmail.com
Nice information and app working properly…. Thank you hindimation..
Thank u pintu…
Kya sms ke jariye bhi gadi number pata kiya ja sakta hai??
Baki apka lekh aacha hai…
Thank u….Hmm ho sakta hai iske loye apko msg bix me VAHAN likh ke gadi ka number likhna hota hai aur use 7738299899 me bhejna hota hai…