Top 5 Voice change karne wala app 2022

अगर आप आवाज को बदल कर कैसे बात किया जाता है उसके बारेमे जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है क्योंकि आज हम Voice change karne wala apps के बारेमे बात करेंगे जिनकी मदद से आप बड़े ही आसान तरीके से लड़की की आवाज में बात कर सकते है या किसी सेलेब्रिटी की आवाज में बात कर सकते है.

आज हम जिन apps के बारेमे बात करेंगे सभी आपकी आवाज को बदल सकते है यानि कुछ apps के माध्यम से आप कॉल के दौरान ही अपने आवाज को बदल सकते है और कुछ apps के माध्यम से आप अपने आवाज को रिकॉर्ड करके उसको किसी भी दूसरे आवाज में बदल सकते है.

तो चलिए बिना किसी देरी किये जानते है Top 5 Voice change karne wala apps या Awaz badalne wala apps के बारेमे.

यह भी पढ़ें – किसीभी गाड़ी का नंबर से उसके मालिक के बारेमे कैसे पता करें.

Voice change karne wala app

इन voice बदलने वाला apps की मदद से आप अपने आवाज को किसी दूसरे आवाज में बदल सकते है जैसे की कोई लड़का, लड़की की आवाज में बात कर सकते है या कोई लड़की, लड़का की आवाज में बात कर सकते है या किसी सेलेब्रिटी की आवाज में भी बात किया जा सकता है.

इन apps के माध्यम से आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ प्रैंक या मजाक भी कर सकते है. या फिर जो लोग youtube या फेसबुक या instagram में विडियो पोस्ट करते है वेह विडियो को dubbing यानि किसी दूसरी आवाज में बदल कर कर अपलोड कर सकते है.

Voice change kaise karte hain

Voice यानि आवाज को बदलने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की ज़रूरत होती है जिसकी मदद से हम अपने आवाज को दूसरे आवाज में बदल सकते है. कुछ app ऐसे होते है जिनकी मदद से कॉल के बिच में ही आप अपना आवाज को बदल सकते है जैसे की कोई लड़का से लड़की या लड़की से लड़का की आवाज को बदल कर बात कर सकता है और कुछ app ऐसे होते है जिनकी मदद से पहले आपको अपना आवाज को रिकॉर्ड करके फिर उस app की मदद से दूसरे आवाज में बदल सकते है.

जो app कॉल के दौरान आवाज को बदलने की सुविधा देते है उन app को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ती है और जो app में हम अपना रिकॉर्ड किया हुआ आवाज को बदल सकते है वह app फ्री होता है. आप अपने ज़रूरत के हिसाब से निचे बताए गए app में से फ्री या पैसा वाला app का इस्तेमाल कर सकते है.

1 – MagicCallVoice change karne wala apps

5 में से 3.4 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.

आवाज बदल के बात करने का यह एक बहत ही बढ़िया app है. इस app में आप कॉल के बिच में ही अपने आवाज को बदल सकते है.

इस app के माध्यम से आप तरह तरह की आवाज में बात कर सकते है यानि इस app में आवाज बदलने का बहत सारे ऑप्शन दिए गए है जैसे की

  • लड़का से लड़की की आवाज – ( Male to Female Voice Changer )
  • लड़की से लड़का की आवाज – ( Female to Male voice Changer )
  • बच्चा जैसे आवाज
  • कार्टून जैसे आवाज आदी.

इस app की एक ओर खास बात यह है की इस app में आप को बहत सारे बैकग्राउंड आवाज (Background voices) भी मिल जाएंगे और जिसको आप कॉल के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे की

  • Happy birthday Background voice
  • Traffic noise Background voice
  • Music concert Background voice
  • Raining Background voice
  • Clap, Kiss Background voice आदी.

मैजिक कॉल का उपयोग करके कॉल कैसे करें –

सबसे पहले इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना होगा या फिर आप निचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके app को डाउनलोड कर सकते है.

Download – Magic Call

App डाउनलोड हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.

अकाउंट बन जाने के बाद आप डेमो के तौर पर कोई भी voice का चुनाब करके यानि लड़की या बच्चा या कार्टून का ऑप्शन को सेलेक्ट करके कॉल को रिकॉर्डिंग करके सुन सकते है.

जब आप इस app के माध्यम से किसी को कॉल करते है तो आपके सामने सभी ऑप्शन दिख जाएगा जैसे की लड़की या बच्चा या कार्टून और आप किसीभी ऑप्शन का चुनाब करके अपने आवाज को बदल के  बात कर सकते है.

सबसे खास बात यह है की रजिस्ट्रेशन के बाद आपको बात करने के लिए कुछ मिनट मिलेंगे और वह मिनट ख़तम हो जाने के बाद आपको बात करने के लिए एक paid plan को लेना होगा और उस हिसाब से आपको मिनट मिलेंगे जिससे आप बात कर सकते है. नहीं आप इस app को शेयर या रेफ़र करके फ्री मिनट पा सकते है.

2 – Just4Laugh – वॉइस चेंज करने वाला ऐप्स

5 में से 3.8 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 5 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.

यह भी एक बहत ही बढ़िया app है जिसकी मदद से आप कॉल के दौरान ही अपना आवाज बदल के बात कर सकते है.

इस app में भी आपको आवाज बदलने के बहत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे की

  • लड़का से लड़की की आवाज – ( Male to Female Voice Changer )
  • लड़की से लड़का की आवाज – ( Female to Male voice Changer )
  • डॉन जैसे आवाजआदी.

इस app में भी आपको बहत सारे बैकग्राउंड आवाज (Background voices) मिल जाएंगे और जिसको आप कॉल के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे की

  • Raining Background voice
  • Birthday Background voice
  • Traffic noise Background voice
  • Concert Background voice
  • Raining Background voice आदी.

Just4Laugh का उपयोग करके कॉल कैसे करें

सबसे पहले इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना होगा या फिर आप निचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके app को डाउनलोड कर सकते है.

Download – Just4Laugh

App डाउनलोड हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा और कुछ परमिशन देना होगा उसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा और आपका अकाउंट बन जाएगा.

अकाउंट बन जाने के बाद आप किसी को भी काल कर सकते है और लड़का या लड़की या डॉन की आवाज में आप बात कर सकते है.

इस app में भी आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद कुछ फ्री मिनट या फ्री क्रेडिट मिलेंगे उसके बाद आपको एक क्रेडिट प्लान लेना होगा और फिर आप उस प्लान के हिसाब से जितने मिनट मिले होंगे उतना मिनट तक आप बात कर सकते है. नहीं आप इस app को शेयर करके फ्री मिनट पा सकते है.

3 – Call Voice ChangerVoice change karne wala apps

5 में से 3.3 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.

Call Voice Changer app भी एक बहत ही अच्छा app है और इस app की सबसे खास बात यह है की ये एक बिलकुल ही फ्री app है. यानि इस app को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

इस app में भी आपको कॉल के दौरान ही आवाज को बदलने की ऑप्शन मिल जाता है जैसे की

  • लड़का से लड़की की आवाज
  • लड़की से लड़का की आवाज
  • बच्चा जैसे आवाज
  • कार्टून जैसे आवाज
  • एलियन जैसे आवाज आदी.

Call Voice Changer का उपयोग करके कॉल कैसे करें

सबसे पहले इस app को play store से डाउनलोड कर लेना होगा या फिर आप निचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके भी app को डाउनलोड कर सकते है.

Download – Call Voice Changer

App डाउनलोड हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा और कुछ परमिशन देना होगा उसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा और आपका अकाउंट बन जाएगा.

अकाउंट बन जाने के बाद आप इस app की मदद से कॉल के दौरान आवाज बदल कर दूसरे व्यक्ति से बात कर सकते है.  

4 – Voice Changer – Audio effectsवॉइस चेंज करने वाला ऐप्स

5 में से 4.2 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.

यह एक बेहतरीन और पूरी तरह से फ्री app है. इस app में आपको आवाज को बदलने के लिए बहत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे और आप अपने आवाज को रिकॉर्ड करके निचे बताए गए किसी भी आवाज में बदल सकते है  जैसे की

  • रोबोट जैसे आवाज
  • बच्चा जैसे आवाज
  • बुढा जैसे आवाज
  • शराबी जैसे आवाज
  • मधुमक्खी जैसे आवाज
  • एलियन जैसे आवाज
  • लड़का से लड़की की आवाज
  • लड़की से लड़का की आवाज आदी.

Voice Changer का उपयोग करके कॉल कैसे करें

इस app का इस्तेमाल करना बहत ही आसान है. सबसे पहले इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना होगा या फिर आप निचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके app को डाउनलोड कर सकते है.

Download – Voice Changer – Audio effects

App डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस app में अपना आवाज को रिकॉर्ड करके ऊपर में बताए गए किसी भी आवाज में बदल सकते है. दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए यह एक अच्छा app है.

5 – Voice ChangerVoice change karne wala apps

5 में से 4.2 रेटिंग के साथ यह app अभी तक 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है.

इस app की मदद से आप बहत ही आसानी से अपने आवाज को रिकॉर्ड करके उसको बहत सारे दूसरे आवाज में बदल सकते है. दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए यह एक बहत ही अच्छा app है.

इस app में बहत ही अच्छे अच्छे features भी दिए गए है जैसे की

  • लड़का से लड़की की आवाज
  • लड़की से लड़का की आवाज
  • बच्चा जैसे आवाज आदी.
  • Changing Speed of Sound – इस app में आप अपनी आवाज की स्पीड को घटा या बढ़ा सकते है.
  • Voice to text – इस फीचर की मदद से अपने रिकॉर्ड किये हुए आवाज को टेक्स्ट में बदल सकते है.
  • Text to Voice – इस फीचर की मदद से टेक्स्ट में लिखा हुआ शब्द या वाक्य को आवाज में बदल सकते है.
  • Sound Effects – इस app में बहत सारे sound effects, Chipmunk effects भी दिए गए है जिसकी मदद से आप अपने रिंगटोन, अलार्म साउंड, SMS आदी को कस्टमाइज भी कर सकते है.

Voice Changer का उपयोग करके कॉल कैसे करें

सबसे पहले इस app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना होगा या फिर आप निचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके app को डाउनलोड कर सकते है.

Download – Voice Changer

App डाउनलोड हो जाने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और कुछ परमिशन देना होगा.

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद इस app को ओपन करके आप अपना आवाज यानि voice को रिकॉर्ड करके बहत सारे दूसरे आवाज में convert यानि बदल सकते है. आवाज को बदलने के लिए इसमें आपको करीब 20 प्रकार के ऑप्शन मिल जाएंगे.

मुझे आशा हैं की मेंरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट जिसका शीर्षक हैं Top 5 Voice change karne wala apps | Awaz badalne wala apps downloadआप लोगों को ज़रूर अच्छा लगा होगा. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना हो या किसी दूसरे apps के बारेमें जानना हो तो मुझे comment या ईमेंल के जरिये बता सकते हैं. मुझे उसे जानने में बहुत खुशी होगा.

और अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ या facebook, instagram में शेयर कर सकते हैं.

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप का दिन शुभ हो.

ईमेल  – hindimation@gmail.com

1 thought on “Top 5 Voice change karne wala app 2022”

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status