Top 10 Photo Chupane wala apps download | फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक

आजकल प्राइवेसी एक बहत ज़रूरी चीज़ हो गई है. क्योंकि आजकल सभी अपने निजी यानि पर्सनल चीजों को ज्यादातर फ़ोन में रखना पसंद करते है चाहे वह फोटो हो या कोई विडियो या कोई डॉक्यूमेंट. इनमें से कई चीज़े ऐसे होते है जो हम दूसरों से दूर ही रखना पसंद करते है. पर कई बार न चाहते हुए भी यह दूसरों के हाथ लग जाने का खतरा रहता है. इसलिए इन सभी चीजों को प्राइवेट तरीके से रखना बहत ही ज़रूरी हो जाता है.

इन सभी चीजों को प्राइवेट तरीके से रखने के लिए आपको app store में बहत सारे app भी मिल जाएंगे. पर उनमें से कौन सा अच्छा है यह जान पाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि सभी app आपके फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट आदी तो छुपा देंगे पर उन सभी app अपने अपने features के मामले में एक दुसरे से अलग होते है.

तो चलिए जानते है की कौन सा Photo chupane wala apps download, फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक सबसे अच्छा है और उनके features क्या क्या है.    

Photo Chupane ka app – फोटो छुपाने का ऐप

वैसे तो आपको बहुत सारे फोटो छुपाने का ऐप मिल जाएगा play store में पर निचे कुछ बेहतरीन फोटो छुपाने वाला ऐप के बारेमे बताया गया है और उन सभी का features भी एक दुसरे से अलग है. आप चाहे तो निचे बताए गए app में से किसी भी फोटो छुपाने का ऐप इस्तेमाल करके बड़े आसानी से अपने फोटो के साथ ही साथ विडियो, डॉक्यूमेंट आदी को भी बड़े आसानी से छुपा सकते है.

1 – Calculator

  • यह एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4.7 रेटिंग के साथ एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • इस app की मदद से आप फोट, विडियो, ऑडियो के साथ ही साथ डॉक्यूमेंट या फाइल को भी छुपा सकते है. और इस app की खास बात यह है की यह एक आम कैलकुलेटर जैसा दीखता है जिससे किसी को पता भी नहीं चल पाता है की इसमें कोई फोटो या विडियो छुपाया गया है.
  • इस app में बहुत सारे अच्छे अच्छे features दिए गए है जैसे की कोई अगर इस app को खोलना चाहेगा तो गलत पासवर्ड देने पर यह app उस व्यक्ति का सेल्फी फोटो ले लेता है. इसके अलाबा इसमें कई सारे theme भी दिए गए है.
  • इस app को फिंगरप्रिंट, पैटर्न और कोड पासवर्ड दे के लॉक और अनलॉक किया जा सकता है और मोबाइल को थोड़ा हिलाने से यह app तुरंत बंद हो जाता है.
  • इस app की मदद से आप अपने सारे छुपाए हुए फोटो और विडियो को backup भी कर सकते है और जरुरत पड़ने पर restore भी कर सकते है.
  • यहाँ डाउनलोड करें – Calculator app

2 – Clock the Vault

  • यह भी एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4.3 रेटिंग के साथ एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • इस app की मदद से आप अपना फोटो, विडियो और डॉक्यूमेंट या फाइल को भी छुपा सकते है.
  • इस app को फिंगरप्रिंट, पैटर्न और कोड पासवर्ड दे के लॉक और अनलॉक किया जा सकता है
  • इस app की एक खास बात यह है की आप इस app की आइकॉन को बदल सकते है और इसमें बहत सारे ऑप्शन भी मौजूद है जैसे की म्यूजिक प्लेयर, weather, कैलकुलेटर आदी जिससे की कोई दूसरा व्यक्ति को इस app के बारेमे पता नहीं चलेगा.
  • इस app में भी कई सारे features मौजूद है जैसे की theme, intruder Selfie  (यानि जो आपकी इस app को खोलने की कोशिश करता है तो यह app उसका एक फोटो ले लेता है), Fake password, Fake app lock cover आदी.
  • यहाँ डाउनलोड करें – Clock The Vault app

3Dialer Vault

  • यह भी एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4.5 रेटिंग के साथ  दस लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • यह भी एक अनोखा app है. इस app में आपको एक नंबर dial करने पर आपका app खुल जाएगा और जिससे किसी को पता भी नहीं चलेगा.
  • इस app की मदद से आप फोटो विडियो के साथ ही साथ ऑडियो और फाइल यानि डॉक्यूमेंट को भी छुपा सकते है.
  • इस app की features की बात करे तो इसमें भी आपको Fake pin ( इस पिन या नंबर को डायल करने से भी छुपाया हुआ फोटो, विडियो दिखाई नहीं देगा), Break in alerts ( अगर कोई गलत पिन से इस app को खोलना चाहेगा तो उसका फोटो यह app ले लेता है).
  • यहाँ डाउनलोड करें – Dialer Vault app

4Flashlight vault

  • यह भी एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4.5 रेटिंग के साथ पांच लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • यह app दिखने में एक आम फ़्लैश लाइट app जैसा दीखता है जिससे की किसीको पता भी नहीं चल पाता है की इसमें फोटो, विडियो छुपाया गया हो.
  • इस app की मदद से फोटो, विडियो, ऑडियो और नोट्स को भी छुपाया जा सकता है. और इसे इस्तेमाल करना भी बहत आसान है.
  • इसमें भी Fake password की features देखने को मिल जाता है. जिससे की fake पासवर्ड देके अंदर जाने पर कुछ भी नहीं दीखता है.
  • इस app को पैटर्न और पिन कोड पासवर्ड दे के लॉक और अनलॉक किया जा सकता है.
  • यहाँ डाउनलोड करें – Flashlight Vault app

5Hide Something

  • यह भी एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4.6 रेटिंग के साथ एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • इस app में भी फोटो और विडियो दोनों को छुपाया जा सकता है और आप अपने फोटो और विडियो को अपने गैलरी से भी सीधे इस app में छुपा सकते है. इसके लिए शेयर का ऑप्शन चुनके इस app को सेलेक्ट करना होगा.
  • इस app में भी आप फिंगरप्रिंट, पैटर्न और पिन लॉक का इस्तेमाल कर सकते है.
  • इस app की features के बेरेमे बात करे तो बहत सारे theme, Fake mode ( इस features में आप fake पस्वोर्ड से इस app में प्रबेश कर सकते है पर hide किया हुआ फोटो और विडियो नहीं दिखाई देगा), Camouflage app ( इस features के मदद से आप इस app की कैलकुलेटर app से भी एक नंबर यानि code डालके खोल सकते है.
  • इस app में भी आप अपने फोटो विडियो को गूगल ड्राइव में back up रख सकते है और जरुरत पड़ने पर restore भी कर सकते है.
  • यहाँ डाउनलोड करें – Hide Something app

6Photo Lock

  • यह भी एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4.1 रेटिंग के साथ पचास लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • इस app की मदद से फोटो, विडियो के साथ ही साथ ऑडियो, डॉक्यूमेंट को भी छुपाया जा सकता है.
  • इस app की features के बारेमे बात करें तो इसमें आपको बहत सारे theme, intruder selfie ( जो व्यक्ति गलत पासवर्ड डालके इस app को खोलना चाहेगा तो यह उसका फोटो ले लेता है), Icon camouflage ( इस features की मदद से यह app की icon को दुसरे icon जैसे की Calculator, Compass में बदलाया जा सकता है) आदी देखने को मिल जाता है.
  • इस app को आप फिंगरप्रिंट, पैटर्न और पिन कोड पासवर्ड दे के लॉक और अनलॉक कर सकते है.
  • इस app में आप अपने फोटो विडियो को back up भी कर सकते है और जरुरत पड़ने पर restore भी कर सकते है.
  • यहाँ डाउनलोड करें – Photo Lock app

7Hide it Pro

  • यह भी एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4.4 रेटिंग के साथ एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • Calculator app की तरह यह भी एक बहत अच्छा app है. इस app के माध्यम से फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट को बड़े आसान तरीके से छुपाया जा सकता है.
  • इस app को भी फिंगरप्रिंट, पैटर्न और कोड पासवर्ड दे के लॉक और अनलॉक किया जा सकता है.
  • इस app में भी back up की सुबिधा दी गई है और जरुरत पड़ने पर restore भी किया जा सकता है.
  • यहाँ डाउनलोड करें – Hide it Pro app

8Photo and Video locker

  • यह भी एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4. रेटिंग के साथ पचास लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • इस app की मदद से आप अपने फोटो, विडियो और डॉक्यूमेंट को भी बहत आसानी से छुपा सकते है.
  • इस app को फिंगरप्रिंट, पैटर्न और कोड पासवर्ड दे के लॉक और अनलॉक किया जा सकता है.
  • इस app में आप जितना चाहे फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट को छुपा सकते है और इस app की एक खास बात यहभी है की आप एक साथ बहत सारे फोटो, विडियो को सेलेक्ट करके छुपा सकते है.
  • इस app में बहुत सारे theme भी मौजूद है, आप अपने हिसाब से theme को चुन सकते है.
  • यहाँ डाउनलोड करें – Photo and Video Locker app

9Private Photo Vault

  • यह भी एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4.5 रेटिंग के साथ एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • यह भी एक बहत ही अच्छा app है. इस app के माध्यम से आप अपने पर्सनल फोटो और विडियो को छुपा सकते है.
  • इस app को पैटर्न और पिन कोड पासवर्ड दे के लॉक और अनलॉक किया जा सकता है और कोई व्यक्ति अगर इसे खोलने को कोशिश करता है तो यह app उसका एक फोटो ले लेता है.
  • यहाँ डाउनलोड करें – Private photo Vault app

10Vaulty

  • यह भी एक फ्री app है. गूगल की प्ले स्टोर में 4.5 रेटिंग के साथ एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है.
  • इस app की मदद से आप बड़े आसानी से फोटो और विडियो को छुपा सकते है. और कोई व्यक्ति अगर इसे खोलना चाहेगा तो यह app उस व्यक्ति का एक फोटो भी ले लेता है.
  • इस app की एक खास बात यह है की आप इस app के अंदर अपने हिसाब से अलग अलग कामों के ओर भी कई सारे Vault बना सकते है
  • इस app में आप अपने फोटो और विडियो को back up भी रख सकते है और जरुरत पड़ने पर आप रिस्टोर भी कर सकते है.
  • यहाँ डाउनलोड करें – Vaulty app

मुझे आशा हैं की मेंरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट जिसका शीर्षक हैं “Top 10 Photo Chupane wala apps download – फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक” आप लोगों को ज़रूर अच्छा लगा होगा. अगर आपको इस जैसा कोई दूसरे Topic के बारे में जानना हो तो आप मुझे comment या ई.मेंल के जरिए बता सकते हैं मुझे उसे जानने में बहुत खुशी होगा. और अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ या facebook, instagram में शेयर करना न भूले.

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप का दिन शुभ हो.

ई.मेल  – hindimation@gmail.com

1 thought on “Top 10 Photo Chupane wala apps download | फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक”

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status