मोबाइल में app को छुपाना या hide करना बहुत ही आसान है और इसे जानना भी बहुत ज़रूरी है. क्यों कि आज कल लोग बहुत सारे app का इस्तेमाल कर रहे है और कुछ app ऐसे होते है जिसमें हमारे बहुत सारे पर्सनल चीजें होते है जैसे की कोई डॉक्यूमेंट, फ़ोटो, विडियो आदी जिन्हें हम दूसरों की पहंच से दूर रखना ही पसंद करते है. और बहुत लोग ऐसे होते है जो अपने सोशल मीडिया app ( जैसे की facebook, whatsapp, instagram आदी), गेमिंग app (जैसे की Free Fire, PUBG आदी) को भी छुपाना चाहते है, पर उन्हें इसे कैसे करना है वह नहीं पता.
तो चलिए आज जानते है की Mobile me app hide kaise kare, Hide app ko unhide kaise kare, App hide kaise kare bina kisi app ke आदी के बारेमें विस्तार से समझते है.
Mobile me app hide kaise kare
मोबाइल में किसीभी app को hide या छुपाया जा सकता है. जिससे की हम उस app को दूसरों की पहुँच से दूर रख सकते है. इसके लिए हमे एक app नहीं तो एक Launcher की ज़रूरत पड़ती है. वैसे तो google playstore में बहुत सारे ऐसे app और Launcher मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में किसी भी app को छुपा सकते है. पर उन सभी में से नीचे कुछ बेहतरीन app छुपाने वाला app और Launcher के नाम बताए गए है.
App chupane ka app – ऐप छुपाने वाला ऐप
Kisi bhi app ko hide kaise kare
ऊपर में बताए गए किसी भी app की मदद से आप अपने मोबाइल में किसी भी app को छुपा सकते है. पर इन सभी में से मुझे जो अच्छा और आसान लगा वह है Poco Launcher 2.0. इस Poco Launcher 2.0 की मदद से कैसे किसी भी app को छुपाया जा सकता है वह बताऊंगा. इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा.
Step- 1 सबसे पहले Poco Launcher 2.0 को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए अपने मोबाइल में Google play store में जा के टाइप करना होगा Poco Launcher और जो सबसे ऊपर आएगा उसे डाउनलोड कर लेना है.
Step- 2 Poco Launcher डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपन करे. ओपन करने के बाद Select wallpaper का स्क्रीन आएगा, वहां नीचे की तरफ दो बॉक्स को tick करने के बाद apply के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step- 3 अगले स्क्रीन में आपको allow के ऊपर click करना होगा. उसके बाद अगले स्क्रीन में आपको Ok बटन के ऊपर क्लिक कर देना होगा.
Step- 4 Ok बटन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने Default home app को चुनने का ऑप्शन आएगा. वहां आपको Poco Launcher के ऊपर क्लिक कर देना होगा. अब आप अपने मोबाइल में किसी भी app को hide कर सकते है.
Step- 5 अब आपको Apps screen में जाना होगा यानी अंदर जाना होगा जहां सभी apps मौजूद होते है. उसके बाद मोबाइल स्क्रीन में बाईं तरफ़ दो बार scroll करना होगा.
Step- 6 मोबाइल स्क्रीन के बाईं तरफ़ दो बार scroll करने के बाद आपको app hide करने का ऑप्शन मिल जाएगा. जहां Set Password के ऊपर क्लिक करके आपको एक पासवर्ड set करना होगा. क्योंकि आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति hide किया हुआ app को देख न सके.
पासवर्ड के लिए आप अपना Fingerprint या Pattern password का इस्तेमाल कर सकते है.
Step- 7 पासवर्ड देने के बाद अगले स्क्रीन में आप आपको Add Apps के ऊपर क्लिक करना होगा. Add Apps के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी apps मौजूद है वह सभी दिखाई देगा.
Step- 8 उसके बाद आपको जिस app को hide या छुपाना है उस app के ऊपर क्लिक करना होगा यानी app को छुना होगा और वह select हो जाएगा. Select हो जाने के बाद ऊपर की तरफ़ दाईं ओर स्थित Right वाले बटन के ऊपर क्लिक कर देना होगा. और आपके द्वारा select किया हुआ app सभी hide हो जाएगा.
इसी तरह सभी steps को फॉलो करके बड़े आसानी से आप किसी भी app को अपने मोबाइल में hide कर सकते है.
Hide app lock ko kaise dekhe
किसी भी hide app को unhide करना बहुत ही आसान है. अगर आप Poco luncher का इस्तेमाल करके मोबाइल में कोई भी app hide किये है तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करके Hide app lock ko dekh sakte कर सकते है.
Step- 1 पहले आपको मोबाइल on करके Apps screen में जाना होगा यानी अंदर जाना होगा जहां सभी apps मौजूद होते है. उसके बाद मोबाइल स्क्रीन में बाईं तरफ़ दो बार scroll करना होगा.
Step- 2 मोबाइल स्क्रीन के बाईं तरफ़ दो बार scroll करने के बाद आपको app hide करने का ऑप्शन मिल जाएगा. जहां आपको अपना पासवर्ड डालना होगा.
Step- 3 पासवर्ड देने के बाद आपके मोबाइल में कौन कौन से app को hide किये गया है वह सभी दिखा देगा.
Step- 4 उसके बाद ऊपर की तरफ़ दाईं ओर स्थित बॉक्स में क्लिक करना होगा. बॉक्स के ऊपर क्लिक करने के बाद आप जिस app को unhide करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करना होगा.
Step- 5 क्लिक करने के बाद ऊपर की तरफ़ दाईं ओर स्थित राईट (Right) वाले बटन पर क्लिक करना होगा. और आपका hide किया हुआ app unhide हो जाएगा.
App hide kaise kare bina kisi app ke
बिना किसी थर्ड पार्टी app के भी मोबाइल में किसी भी app को छुपाया या hide किया जा सकता है. आज कल के जितने भी मोबाइल कंपनियां बाजार में मौजूद है जैसे की Samsung, Vivo, Oppo, Oneplus, Xiomi(Mi) सभी app को hide या छुपाने की सुविधा दे रहे है. में यहां Samsung मोबाइल में किसी भी app को बिना किसी थर्ड पार्टी app की मदद से कैसे छुपाते है वह बताने वाला हूं. इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा.
Step- 1 सबसे पहले आपको मोबाइल को on करके Apps screen में जाना होगा यानी अंदर जाना होगा जहां सभी apps मौजूद होते है.
Step- 2 Apps screen में जाने के बाद Search bar के दाईं ओर जो तीन डॉट (three dots) है उसके ऊपर क्लिक करना होगा.
Step- 3 तीन डॉट को क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन दिखाई देगा, उनमें से Home Screen Settings के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step- 4 Home Screen Settings ओपन होने के बाद पूरा नीचे जाना होगा और Hide apps ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step- 5 Hide apps ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी apps मौजूद है वह सभी दिखाई देगा. उसके बाद आपको जिस app को hide या छुपाना है उस app के ऊपर क्लिक करना होगा यानी app को छुना होगा और वह select हो जाएगा.
Step- 6 जिस जिस app को hide करना है सभी को select करने के बाद नीचे की तरफ स्थित Done के ऊपर क्लिक करना होगा और आपका app मोबाइल से hide हो जाएगा.
इसी तरह आप अपने samsung की मोबाइल में बिना किसी थर्ड पार्टी app का इस्तेमाल करके किसी भी app को छुपा या hide कर सकते है.
Hide app ko unhide kaise kare
अगर आप Samsung के मोबाइल में बिना किसी थर्ड पार्टी app का इस्तेमाल किये मोबाइल में कोई app को hide किये है तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करके Hide app ko unhide कर सकते है.
Step- 1 सबसे पहले आपको मोबाइल को on करके Apps screen में जाना होगा यानी अंदर जाना होगा जहां सभी apps मौजूद होते है. और ऊपर में स्थित Search bar के दाईं ओर जो तीन डॉट (three dots) है उसके ऊपर क्लिक करना होगा.
Step- 2 तीन डॉट के ऊपर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन दिखाई देगा, उनमें से Home Screen Settings के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step- 3 Home Screen Settings ओपन होने के बाद पूरा नीचे जाना होगा और Hide apps ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step- 4 Hide apps ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी apps को hide किया गया है वह सभी दिखाई देगा.
Step- 5 उसके बाद आपको जिस भी app को unhide करना है उस app के ऊपर क्लिक करना होगा यानी app को छुना होगा और वह unhide हो जाएगा.
Step- 6 उसके बाद नीचे की तरफ स्थित Done के ऊपर क्लिक करना होगा. और आपका सभी unhide app मोबाइल में दिख जाएगा.
इसी तरह आप अपने samsung मोबाइल में hide app को बड़े ही आसानी से unhide कर सकते है.
आशा हैं की मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट जिसका शीर्षक हैं “Mobile me app kaise chupaye” आपको ज़रूर पसंद आया होगा. में आगे भी इसी तरह अच्छे अच्छे Topic पर लेख लिखता रहूंगा. अगर आप के मन में किसी तरह का Doubt हो तो आप Comment section में पूछ सकते हैं. और अगर आपके मन में कोई सुझाव हो तो आप मुझे मेल के जरिए बता सकते हैं मुझे उस को जानने में बहुत खुशी होगी.
ईमेल – hindimation@gmail.com
यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपका दिन शुभ हो.