आज कल Facebook को कौन नहीं जनता. दुनिया भर में छोटे से लेकर बड़े तक सभी इसका दीवाने है और सभी इसका इस्तेमाल कर रहे है.Facebook को इस्तेमाल करना जितना आसान है उसमे ID यानी अकाउंट बनाना भी उतना ही आसान है. फिर भी कुछ लोगों को या तो फिर आप लोगों में से किसी को इसमें ID यानी अकाउंट बनाने में परेशानी आ रही है तो आपबिलकुल सही जगह पे आये है.
तो चलिए बिना किसी देरी किये जानते है की Laptop me Facebook ID kaise banaye, Mobile me New Facebook ID kaise banaye, Jio phone me Facebook ID kaise banaye, Ek number se Do Facebook ID kaise banaye, Bina Mobile number ke Facebook ID kaise banaye आदी के बारेमे विस्तार से जानते है.
Laptop me Facebook ID kaise banaye
लैपटॉप या डेस्कटॉप में भी facebook account बनाना बहुत ही आसान है. नीचे बताये गए steps को फॉलो करके आप लैपटॉप या डेस्कटॉप से Facebook ID या अकाउंट बना सकते है.
Step -1: इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र यानी google में Facebook टाइप करना होगा और जो पहला वेबसाइट आएगा उसके ऊपर click करना होगा.
नहीं तो आप इस लिंक https://www.facebook.com के ऊपर क्लिक करके भी सीधे जा सकते है.
Step -2: उसके बाद आपको Create New Account के ऊपर click करना होगा. क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में आपको अपना details भरना होगा. जो कुछ इस तरह दिखेगा.

- जहां पहले आपका नाम फिर आपका टाइटल लिखना होगा.
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर या तो फिर मेल आई.डि देना होगा.
- मोबाइल नंबर या तो फिर मेल आई.डि भरने के बाद आपको एक पासवर्ड देना होगा.

- पासवर्ड के बाद आपको अपना date of birth यानी जन्म तारीख देना होगा. जहां पहले तारीख, फिर महीना और अंत में साल को सेलेक्ट करना होगा.
- जन्म तारीख भरने के बाद आपको अपना Gender यानी आप male है की female है उसको सेलेक्ट करने के बाद sign up के ऊपर क्लिक करना होगा.
- sign up के ऊपर क्लिक करने के बाद अगले screen में आपको 6 अंक का एक सिक्योरिटी कोड भरना होगा जो आपके मोबाइल नंबर या मेल आई.डि पर भेजा गया होगा. 6 अंक का सिक्योरिटी कोड भरने के बाद वेरीफाई होगा और वेरीफाई होने के बाद आपका facebook id या अकाउंट पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा.

Step -3: अकाउंट बन जाने के बाद आपके कांटेक्ट लिस्ट sync हो जाएगा जिससे की आप यह देख पाएंगे की आपके कौन कौन से दोस्त, रिश्तेदार इस facebook का इस्तेमाल कर रहे है जिससे की आप उनके साथ सीधे जुड़ सके.

Step -4: उसके बाद आपको प्रोफ़ाइल पिक्चर लगाने के लिए बोला जाएगा और प्रोफ़ाइल पिक्चर लगाने के बाद आप इसे चला सकते है.

इसी तरह आपका facebook id या अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा और आप इसका आसानी से इस्तेमाल भी कर पाएंगे.
Mobile me Facebook ID kaise banaye
मोबाइल से Facebook ID या अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. नीचे बताये गए steps को फॉलो करके आप मोबाइल से Facebook ID या अकाउंट बना सकते है.
Step -1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google playstore को open करना होगा. playstore को open करने के बाद Facebook लिख के search करना होगा और Facebook app को डाउनलोड कर लेना होगा.

Step -2: App को डाउनलोड कर लेने के बाद install कर लेना होगा. उसके बाद आप इसमें अपना account या ID बना सकते है. जो कुछ इस तरह दिखाई देगा.

Step -3: Next पे click करने के बाद अगले स्क्रीन में आपके अपना नाम पूछा जाएगा. पहले आपको अपने नाम लिखना होगा और फिर अपना टाइटल लिख के next पे click करना होगा.

Step -4: फिर अगले स्क्रीन में आपको अपना जन्म तारीख को set करना होगा और next पे click कर देना होगा. उसके बाद अगले screen में आपको आपका gender पूछा जाएगा और अपना gender यानि male या female को select करके आपको फिर next पे click कर देना होगा.

Step -5: Gender को select करने के बाद अगले screen में आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा और next पे click करना होगा. उसके बाद आपको एक पासवर्ड को set करना होगा और फिर से next पे click कर देना होगा.
Step -6: पासवर्ड set करने के बाद आपके अगले स्क्रीन में आपका एक Mail id सेलेक्ट करना होगा (अगर आप चाहे तो इसे skip भी कर सकते है). इसके बाद अगले स्क्रीन में आपको sign up के ऊपर click करना होगा.
Step -7: Sign up के ऊपर click करने के बाद आपका facebook account बन जाएगा. उसके बाद अगले स्क्रीन में अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा जहां आप अपने मोबाइल नंबर पे आया हुआ OTP को डालना पड़ेगा और OTP वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा.
Step -8: अकाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद आपको एक प्रोफ़ाइल पिक्चर set करना होगा और उसके बाद आपका कांटेक्ट लिस्ट sync हो जाएगा जिससे की आप यह देख पाएंगे की आपके कौन कौन से दोस्त, रिश्तेदार facebook का इस्तेमाल कर रहे है जिससे की आप उनके साथ सीधे जुड़ सके.

इसी तरह आपका facebook id या अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा और आप इसका आसानी से इस्तेमाल भी कर पाएंगे.
Bina Facebook app ke Facebook kaise chalaye
अगर आप बिना Facebook app को डाउनलोड किये मोबाइल से account बनाना चाहते है तो भी आप बना सकते है.
- इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र यानी google में टाइप करना होगा Facebook और जो पहला वेबसाइट आएगा उसके ऊपर click करना होगा. नहीं तो आप इस लिंक https://www.facebook.com के ऊपर क्लिक करके भी सीधे जा सकते है.
- क्लिक करने के बाद आपको Create New Account पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ऊपर में बताये गए Mobile me Facebook ID kaise banaye के steps-3 से लेकर steps-7 तक फॉलो करना होगा जो की बिलकुल एक जैसा है. और आपका अकाउंट बिना app को डाउनलोड किये भी बन जाएगा.
- और जब भी आप अपना अकाउंट देखना चाहेंगे तो इस https://m.facebook.com लिंक के ऊपर जाना होगा और वहां से आप अपना अकाउंट देख पाएंगे.
Jio phone me Facebook ID kaise banaye
Jio के फ़ोन में facebook id बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको बहार से कोई दूसरा app को डाउनलोड करना नहीं पड़ेगा क्यों की jio के फ़ोन में facebook की एप्लीकेशन पहले से ही install हुआ रहता है. तो चलिए जानते है की jio के फ़ोन में facebook id कैसे बनाते है. इसको हम steps में समझेंगे
Step -1: सबसे पहले अपना jio के मोबाइल में facebook की एप्लीकेशन को ओपन करना होगा.
Step -2: ओपन करने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देगा एक log in का और दूसरा Create New Account यानी नया अकाउंट बनाने का. इसमें से आपको दूसरा विकल्प को चुनना होगा जो की है Create New Account यानी नया अकाउंट बनाना.
Step -3: Create New Account पर क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में आपको अपना नाम भरना होगा. जहां First name में आपका नाम को भरना होगा और Surname में आपका टाइटल भरना होगा और नीचे दिए गए Next बटन के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step -4: नाम भरने के बाद अगले स्क्रीन में आपको अपना Date of birth यानी जन्म तारीख को भरना होगा. जहां पहले आपका जन्म का तारीख, फिर महीना और अंत में साल को भरना होगा. उसके बाद नीचे दिए गए Next बटन के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step -5: जन्म तारीख भरने के बाद अगले स्क्रीन में आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा. अगर आप मोबाइल नंबर नहीं देना चाहते है तो आप अपना मेल आई.डि भी दे सकते है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए Sign up using email address के ऊपर क्लिक करना होगा और अपना मेल आई.डि दे के next बटन के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step -6: मोबाइल नंबर या मेल आई.डि देने के बाद अगले स्क्रीन में आपको अपना Gender का चयन करना होगा. यानी आप male है या female उसका चयन करने के बाद next के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step -7: Gender का चयन करने के बाद अगले स्क्रीन में आपको एक पासवर्ड देना होगा. उसके बाद Sign up पर क्लिक करना होगा. और इसी तरह आपका jio फ़ोन में facebook की id या अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा.
इसके बाद आपको अपना एक प्रोफ़ाइल पिक्चर लगाना होगा और आपके कांटेक्ट लिस्ट को sync करना होगा जिससे की आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से आसानी से जुड़ सकते है.
Bina Mobile number ke Facebook ID kaise banaye
अगर आप मोबाइल नंबर के बिना facebook अकाउंट बनाना चाहते है तो भी आप बना सकते है. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर के जगह पर आपका मेल आई.डि यानी Gmail id की ज़रूरत पड़ेगी. अब जानते है की कैसे मेल आई.डि से facebook account बनाया जाता है.
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Google playstore से Facebook app को डाउनलोड कर लेना होगा और अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप में अकाउंट बना रहे है तो आपको facebook के ऑफिसियल वेबसाइट www.facebook.com पे जाना होगा.
- इसके बाद आप अगर मोबाइल में अकाउंट बना रहे है तो ऊपर में बताए गए “ Mobile me Facebook ID kaise banaye “ के steps को फॉलो करना होगाऔर अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप में अकाउंट बना रहे है तो ऊपर में बताए गए “ Laptop me Facebook ID kaise banaye “ के सारे steps को फॉलो करना होगा.
- सिर्फ एक बात का ध्यान रखना होगा की sign up करते वक़्त जिस जगह पे आपको मोबाइल नंबर भरने के लिए बोल रहा है वहां मोबाइल नंबर की जगह अपना मेल आई.डि देना है बाकी सभी steps बिलकुल एक जैसा ही है.

Email se Facebook ID kaise banaye
- Facebook में दो तरीके से अकाउंट या id बनाया जा सकता है एक मोबाइल नंबर से और दूसरा मेल आई.डि से. जिस तरह मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है ठीक उसी तरह मेल आई.डि से भी अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है.
- अगर मोबाइल में अकाउंट बनाना है तो आपको ऊपर में बताए गए “ Mobile me Facebook ID kaise banaye “ के steps को फॉलो करना होगाऔर अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप में अकाउंट बना रहे है तो ऊपर में बताए गए “ Laptop me Facebook ID kaise banaye “ के सारे steps को फॉलो करना होगा.
- सिर्फ एक बात का ध्यान रखना होगा की sign up करते वक़्त जिस जगह पे आपको मोबाइल नंबर भरने के लिए बोल रहा है वहां मोबाइल नंबर की जगह अपना मेल आई.डि देना है बाकी सभी steps बिलकुल एक जैसा ही है. आप नीचे दिए गए फोटो तो देख कर समझ सकते है.

Ek number se Do Facebook ID kaise banaye
एक नंबर से दो facebook id बनाया जा सकता है. और आप उसको अलग अलग करके इस्तेमाल या चला भी सकते है. इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी application डाउनलोड करना पड़ेगा. तो चलिए जानते है की कैसे एक नंबर से दो facebook id कैसे बनाते है. इसके लिए नीचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा.
Step -1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google playstore पर जाना होगा और टाइप करना होगा Multiple accounts. इसके बाद जो एप्लीकेशन सबसे ऊपर में आएगा उसको डाउनलोड कर लेना होगा.

Step -2: एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद install करना होगा. फिर app को ओपन करने के बाद आपको कुछ app दिखाई देगा. जैसे की Whatsapp, Facebook, Messanger आदी. इसमें से आपको Facebook के ऊपर क्लिक करना होगा.

Step -3: अगर आपके एप्लीकेशन के स्क्रीन में Facebook का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा तो आपको नीचे की तरफ स्थित प्लस आइकॉन को क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको मोबाइल में जितना भी एप्लीकेशन मौजूद है वह सब दिखाई देगा. उसमे से आपको facebook को सेलेक्ट करना होगा.
इसके लिए facebook की दाई तरफ स्थित प्लस आइकॉन के ऊपर क्लिक करना होगा.

Step -4: इसके बाद आपको उस नंबर को इस्तेमाल करके फिर से एक अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए ऊपर में बताए गए “ Mobile me Facebook ID kaise banaye “ के steps को फॉलो करना होगा.

इसी तरह आप एक नंबर से दो facebook id बना सकते है. और सिर्फ एक बात का ध्यान रखना होगा की जब आप दूसरा facebook id को इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको Multiple accounts एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और यहां से दूसरा facebook id को चलाना होगा.
Mobile number se Facebook ID kaise pata kare
मोबाइल नंबर की मदद से किसीका भी facebook id का पता करना बहुत ही आसान है. इसके लिए नीचे बताए गएतरीके का इस्तेमाल करके पता कर सकते है. इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा.
Step -1: पहले आपके मोबाइल में facebook app को open करना होगा और दाई तरफ ऊपर में स्थित तीन लाइन के ऊपर क्लिक करके पूरा नीचे की तरफ आना होगा और Log out के ऊपर क्लिक करना होगा.

Step -2: Log out हो जाने के बाद Log in to another account के ऊपर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में आपको Forgotten password के ऊपर क्लिक करना होगा.

Step -3: Forgotten password के ऊपर क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में Find Your Account का ऑप्शन दिखाई देगा. जहां आपको जिस का नंबर enter करेंगे उस नंबर से जुड़ा सभी accounts आपके सामने आ जाएंगे.

Step -4: इसके बाद उसके बारेमें विस्तार से जानने के लिए आपको सबको close करके अपने account में Log in हो जाना है और उस नंबर से जुड़ा account को आप search बार में टाइप करके देख सकते है और उसके बारेमें पता कर सकते है.

Facebook ID se number kaise nikale
Facebook id से नंबर निकलना बहुत ही आसान है. आप बहुत ही आसान तरीके से अपने दोस्त, रिश्तेदार का नंबर facebook से निकाल सकते है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना होगा.
तरीका नंबर 1
Step -1: पहले आपको अपना facebook app को open कर लेना होगा. यहां से आप किसीका भी नंबर निकाल सकते है चाहे वह आपका Friend लिस्ट में हो या न हो. इसके लिए आपको दाई तरफ ऊपर में स्थित तीन लाइन के ऊपर क्लिक करना होगा. और फिर Friends के ऊपर क्लिक करना होगा.

Step -2: Friends के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में दो ऑप्शन दिखाई देगा एक Requests और दूसरा All friends. यहां पे आपको All friends के ऊपर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सारे friends लिस्ट दिख जाएगा. और यहां से जिसका मोबाइल नंबर पता करना है उसका अकाउंट के ऊपर क्लिक करना होगा.

Step -3: अकाउंट के ऊपर क्लिक करने के बाद उस व्यक्ति के About info के ऊपर क्लिक करना होगा. और नीचे की तरफ स्थित कांटेक्ट info में आपको उसका नंबर मिल जाएगा.

तरीका नंबर 2
Step -1: पहले आपको अपना facebook app को open कर लेना होगा. उसके बाद दाई तरफ ऊपर में स्थित Search वाले बटन को क्लिक करना होगा.

Step -2: Search वाले बटन को क्लिक करने के बाद आप जिसका मोबाइल नंबर निकालना चाहते है उसका नाम लिखना होगा और search करना होगा.

Step -3: उसका अकाउंट सर्च लिस्ट में आने के बाद उस अकाउंट के ऊपर क्लिक करना होगा. उसके बाद उस अकाउंट के About info के ऊपर क्लिक करना होगा. और नीचे की तरफ स्थित कांटेक्ट info में आपको उसका नंबर मिल जाएगा.

इसी तरह आप किसीके भी अकाउंट id से उसका नंबर निकाल सकते है. सिर्फ एक बात के ध्यान रखना होगा की कुछ अकाउंट प्राइवेट किये होते है इसलिए जब तक आप उनके friend नहीं बन जाते तब तक आप उनके अकाउंट के अंदर नहीं जा सकता यानी उनका नंबर नहीं निकाल सकते.
एक नंबर से कितने facebook ID बना सकते है.
एक मोबाइल नंबर से एक id बनाना संभब है. पर कुछ ऐसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जैसे की Multiple accounts एप्लीकेशन होते है जिनकी मदद से 2 अकाउंट बनाया जा सकता है और उसे अलग अलग करके चलाया भी जा सकता है.
आशा हैं की मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट जिसका शीर्षक हैं “ New Facebook ID kaise banaye in hindi ” आपको ज़रूर पसंद आया होगा. में आगे भी इसी तरह अच्छे अच्छे Topic पर लेख लिखता रहूंगा. अगर आप के मन में किसी तरह का Doubt हो तो आप Comment section में पूछ सकते हैं. और अगर आपके मन में कोई सुझाव हो तो आप मुझे मेल के जरिए बता सकते हैं मुझे उस को जानने में बहुत खुशी होगी.
ईमेल – hindimation@gmail.com
यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपका दिन शुभ हो.