Proximity sensor क्या होता हैं इसे जानने से पहले Sensor या संबेदक क्या हैं इसे जानना ज़रूरी हैं क्यूं की आज कल हर किसे के पास स्मार्ट फ़ोन हैं चाहे वह Android हो या IOS(Apple) या Windows सभी मोबाइल फ़ोन में कई तरह के सेंसर लगे हुए होते हैं, जैसे की Proximity Sensor, Fingerprint Sensor, Accelerometer Sensor, Gyroscope Sensor आदि जिससे की एक मोबाइल को दुसरे मोबाइल से बेहतर बनता हैं और अच्छे अच्छे Sensor होने के कारण उसे चलाने में भी लोगो को काफ़ी आसानी होती हैं.
Proximity Sensor का यूज या उपयोग सिर्फ़ मोबाइल तक सीमित नहीं हैं, अपितु इसका उपयोग बहुत सारे जगह में होता हैं जैसे की इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जैसे की स्मार्ट फ़ोन्स, टेबलेट्स, टेलीविज़न आदि में, इसके बाद बहुत सारे सेफ्टी और सिक्यूरिटी डिवाइस में, मोटर कार में, फैक्ट्रीज में जैसे की फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग और भी कई जगह में होता हैं.
हर किसी को मोबाइल फ़ोन्स का Processor कौन सा हैं, RAM कितना GB का हैं, Camera कितना MP का हैं यह सब पता रहता हैं पर बहुत ही कम लोगो को Sensor के बारे में पता होता हैं इस लिए आज हम proximity sensor means in hindi, Proximity Sensor कितने प्रकार की होता हैं, Proximity sensor कैसे कम करता हैं आदि सभी के बारे में बड़े आसानी से समझेंगे.
Sensor या संबेदक क्या होता है?
Sensor या Sambedak एक ऐसा उपकरण हैं जिससे की मोबाइल में और मोबाइल के आस पास होने बाली सभी प्रकार की Activities जैसे की तापमान, दबाब, गति, दिशा, दूरी, हलचल आदि को महसूस करके Output देता हैं .आसन भासा में समझे तो हमारे शारीर में जैसे इंद्रियाँ होते हैं जिससे की हमारे आस पास होने वाली सभी चीजों को हम महसूस कर सकते हैं ठीक उसी तरह Sensor भी किसी भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस में लगी हुई एक ऐसा उपकरण हैं जिससे की उसकी आस पास होने बाली सभी चीजों को महसूस करके उस हिसाब से हमें Output देता हैं.
उदाहरण के तौर पे देखे तो फिंगरप्रिंट सेंसर – मोबाइल फ़ोन की एक विशेष (Particular) जगह को छूने से या दबाब देने पर मोबाइल अनलॉक हो जाता हैं क्यूं की उस विशेष जगह के नीचे एक सेंसर दिया होता हैं जो दबाब या छूने से काम करता हैं.
यह भी पढ़े – मोबाइल में कौन कौन से Sensors होते हैं | Types of Mobile Sensors
Proximity sensor क्या होता हैं? What is Proximity sensor in hindi
Proximity sensor meaning in hindi
Proximity sensor एक ऐसा उपकरण हैं जो की किसी भी गतिशील या स्थिर बस्तु या Object को एक निर्धारित दूरी के अन्दर बिना छुए उसकी उपस्थिति के बारे में पता लगा लेता हैं, और Proximity sensor की प्रकार के आधार पर ध्वनी, रोशनी , इन्फ्रारेड रेडिएशन, बिद्युत चुम्बकीय खेत्र का इस्तेमाल करके सेन्सर उस Object की उपस्थिति के बारे में पता लगा लेता हैं.
एक उदाहरण से समझ ते हैं – जब आप मोबाइल फ़ोन में किसी से बात कर रहे होते हैं तब अगर आप मोबाइल को आपने कान के पास ले जायेंगे तब मोबाइल का लाइट अपने आप बंद हो जाता हैं और अगर आप कान से दूर ले जायेंगे तो लाइट फिर से जल उठता हैं ऐसा इसलिए होता हैं क्यूं की मोबाइल की ऊपरी हिस्सेमे स्थित स्पीकर के बगल में यह सेंसर होता हैं जो कि उसके नजदीकी ऑब्जेक्ट मतलब कान की उपस्थिति को पता लगा लेता हैं और लाइट बंद कर देता हैं. इससे यह फायदा होता हैं की बात करते समय आप का कॉल गलती से मोबाइल पे Touch होने पर Disconnect न हो जाये इसलिए इस सेंसर की मदत से मोबाइल कॉल करते समय कान के नजदीक होने पर बंद रहता हैं और इसके साथ ही साथ बैटरी की खपत भी कम होता हैं.
Proximity sensor काम कैसे करता हैं in hindi
Proximity sensor में यह सब parts होती हैं जैसे की एक Inductive coil, एक Oscillator, एक Schmitt trigger, एक Detection circuit, एक Output Switching Circuit और एक Energy source जो Electrical Stimulation प्रदान करता हैं.
Inductive coil और Oscillator एक चुम्बकीय क्षेत्र बनाते हैं और जब कोई Ferrous target या धातु निर्मित टारगेट उस चुम्बकीय क्षेत्र में प्रबेश करता हैं तब छोटे छोटे स्वतंत्र बिद्युत धाराएं या independent electrical rays or Eddy rays उस धातु निर्मित object की सतह से निकलती हैं तो Detection circuit उस electrical rays को पकड़ लेती हैं. इसी तरह से किसी भी object को Proximity sensor डिटेक्ट कर लेता हैं. इसके बाद डिटेक्शन सर्किट इस डाटा को आउटपुट switching सर्किट में भेजता हैं और इसी तरह उस object की दुरी का पता चल जाता हैं.
Proximity sensor कितने प्रकार के होते हैं | Types of Proximity sensor
Proximity Sensor बहत प्रकार की होती हैं. हम आज नीचे दिए गए 6 प्रकार की सेंसर के बारे मे बिस्तार से जानेंगे.
IR proximity sensor-
- IR का मतलब है InfraRed होता हैं .
- यह sensor किसी भी Object को पता लगाने के लिए InfraRed लाइट की एक Beam का इस्तेमाल करता हैं.
- इस के दो पार्ट होते है एक IR LED और दूसरा Light Detector. जब IR LED लाइट Beam को छोड़ता हैं तब वह उस object से टकरा कर वापस चला आता हैं और Light detector उसे पता लगा लेती हैं. इसी तरह उस Object की उपस्थिति का पता लगाया जाता हैं.
- Android Mobiles यानी स्मार्ट मोबाइल फ़ोन्स में IR or InfraRed Proximity sensor का इस्तेमाल किया जाया हैं.
- इस सेन्सर की अधिकतम Sensing range 50 mm तक होती हैं.
- Uses :- In Mobiles, Night vision devices, Radiation thermometers, Gas detector, Railway safety और भी बहुत सारे जगह में इसका इस्तेमाल होता हैं.
Inductive proximity sensor-
- यह सेन्सर सिर्फ धातु या मैटल निर्मित object जैसे की Iron, Aluminium, Brass, Copper आदि की उपस्थिति को पता लगाने में सक्ष्यम है. क्यूं कि यह Sensor बिद्युत चुम्बकीय खेत्र का इस्तेमाल करता है उस Object को पता लगाने के लिए.
- और इसकी मुख्यतः चार पार्ट होती है Inductive coil, Oscillator, Schmitt trigger और Output Switching Circuit.
- इस सेन्सर की अधिकतम Sensing range 60 mm तक होती है.
- Uses :- In Metal detectors, Traffic light, Car washes और भी बहुत सारे जगह में इसका इस्तेमाल होता हैं.
Capacitive proximity sensor-
- यह सेन्सर धातु या मैटल निर्मित और गैर धातु निर्मित Objects जैसे की Glass, Liquid, Plastic, Wood, Granules आदि सभी प्रकार की Objects की उपस्थिति को पता लगाने में सक्ष्यम हैं.
- इस सेन्सर की अधिकतम sensing range 3 से 60 mm तक होता हैं.
- Uses :- In Digital photo frames, Tank liquid level detection और भी बहुत सारे जगह में इसका इस्तेमाल होता हैं.
Ultrasonic proximity sensor-
- यह सेन्सर High pitch or High frequency sound wave छोडता हैं जिससे की वह Sound wave आस पास की Object से टकरा कर Sensor की पास चला आता हैं और कितनी देरी में वह वापस आता हैं और उसे देखकर उस बस्तु की उपस्थिति और दुरी के बारे में पता लगाया जाता हैं.
- यह सेन्सर भी धातु और गैर धातु निर्मित Objects जैसे की Glass, Liquid, Plastic, Wood, Granules तथा बारीक कणों आदि सभी प्रकार की Objects की उपस्थिति को पता लगाने में सक्ष्यम हैं.
- इसकी sensing range 50-1000 mm तक होता हैं.
- यह सेन्सर सभी प्रकार की मौसम में काम कर सकता हैं.
- Uses :- In Automobile self parking technology, Anti collision safety system, Food and beverage processing and packaging units और भी बहुत सारे सरे जगह में इसका इस्तेमाल होता हैं.
Magnetic proximity sensor-
- इस सेंसर द्वारा स्थायी चुम्बकीय बस्तु यानी Permanent Magnetic object की उपस्थिति को पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं.
- इसकी sensing range 60-70 mm तक होता हैं
- Uses :- In power distribution units, Robotics and factory automation और भी बहुत सरे जगह में इसका इस्तेमाल होता हैं.
Optical proximity sensor-
- इस सेंसर के दो पार्ट है एक Light Source और दूसरा Detector जो लाइट को Detect कर सके.
- Light source से निकली हुई लाइट जब Object से टकरा कर वापस आता है तो उसे सेंसर Detect कर लेता हैं और इसी तरह Object की उपस्थिति का पता लगाया जाता हैं.
- Uses :- In Alarm system, Motion detectors और भी बहुत सारे जगह में इसका इस्तेमाल होता हैं.
Features of proximity sensor | Proximity sensor की विशेषताएं
- बहत तेजी से प्रतिक्रिया या response देना
- बिना छुए बस्तु या object की पहचान करना
- Metal और Non metal दोनों तरह की Objects को detect करपाना
- अन्य सेन्सर के तुलना में बहत टिकाऊ और लम्बे समय तक काम करना या चलना
- ख़राब से ख़राब बाताबरण या मौसम में भी अच्छे से कम करना
- इसकी कीमत भी कम हैं और Power भी कम खपत करता हैं
Uses of Proximity sensor in mobile
- Detection of object यानी बस्तु का पता लगाना
- Rotation
- Velocity measurement यानि बेग मापना
- Positioning of object यानी बस्तु की स्थिति के बारे मे जानकारी देना
- Determine the direction of movement
- Distance measuring यानी दूरी को मापना
- Obstacle detection यानी बाधा का पता लगाना
Proximity sensor से सम्बंधित कुछ FAQs
- प्रश्न – कौन सा Proximity sensor धातु निर्मित बस्तु यानी Metal objects को डिटेक्ट करता हैं?
उत्तर– Inductive proximity sensor धातु निर्मित बस्तु यानी Metal objects जैसे की Iron, Aluminium, Brass, Copper आदि को डिटेक्ट कर पाता हैं.
2. प्रश्न – कौनसा Proximity sensor किसी बस्तु का स्थिति का पता लगाने में सक्ष्यम हैं?
उत्तर– Ultrasonic proximity sensor
3. प्रश्न – मोबाइल पे Proximity sensor हैं की नहीं या काम कर रहा है की नहीं कैसे पता करे ?
उत्तर– आज कल लगभग सभी स्मार्ट फ़ोन्स में Proximity sensor पहले से दिया हुआ रहता हैं. इसे पता करने के लिए जब आप कॉल करते समय अगर मोबाइल फ़ोन को कान के पास ले जायें गे तो मोबाइल की screen अपने आप बंद हो जायेगा और कान से दूर ले जायेंगे तो फिर से screen on हो जायेगा इससे पता चल जाता हैं की मोबाइल में Proximity sensor हैं और अच्छे से काम भी कर रहा हैं.
4. प्रश्न – कौन सा Proximity sensor मोबाइल में use होता हैं या काम करता हैं?
उत्तर– IR or Infrared proximity sensor मोबाइल में use होता हैं.
आशा हैं की मेरे द्वारा लिखे गए यह लेख जिसका शीर्षक हैं Proximity sensor क्या होता हैं? Whai is proximity sensor in hindi आप को पसंद आया होगा. में आगे भी इसी तरह अच्छे अच्छे Topic पर लेख लिखता रहूंगा. अगर आप के मन में किसी तरह का Doubt हो तो आप Comment section में पूछ सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सुझाब हो तो आप बता सकते हैं मुझे उस को जानने में बहत खुशी होगी. और अगर आप को यह पोस्ट अच्छा लगा हैं तो अपने दोस्त, रिश्तेदार और किसीभी social network साईट में इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं धन्यवाद.
Good job bro keep it up…..
Thank u Deba
How can I turn on proximy sensor on my mobile..bdw very nice explanation
Great explaination…bro….
Share more such videos…
Thank u kamal
Share more info.
Apologies for writing “videos”… by mistake…
[…] यह भी पढ़े – Gyroscope kya hai Aur PUBG me iska istemal […]
Thank u for your comment… me update kar dunga…
Bahut acche se samjhaya hai aapne proximity sensor ke bare me.
Thank u…
Good post. I definitely appreciate this site.
Continue the good work!