आप सभी को स्वागत हैं मेरे इस ब्लॉग में, आज हम बात करेंगे मोबाइल सेंसर के बारे मे. आखिर वह क्या होता हैं और मोबाइल में कौन-कौन से सेंसर होते हैं.
जैसे टाइम बीतता जा रहा हैं वैसे नए टेक्नोलॉजी का आबिष्कार भी हो रहा हैं. पहले लोग Keypad मोबाइल यूज करते थे पर अब लोग स्मार्ट मोबाइल use कर रहे हैं. पर इस मोबाइल को स्मार्ट बनता कौन हैं? इसका जबाब हैं यह सब technology जिस मे इन Sensors का बहुत बड़ा हाथ हैं.
मोबाइल में कई तरह के सेंसर होते हैं, कुछ सभी मोबाइल में पाए जाते हैं जैसे की Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor आदी और कुछ मेहेंगे मोबाइल में पाए जाते हैं जैसे की Iris sensor, Pedometer sensor, Barometer sensor आदी जिनका काम हैं user experience को बढ़ाना. इसका मतलब हैं सेंसर कितना आप के काम आ रहा हैं, कितना आसानी हो रहा हैं उसे यूज करने मे और जो भी काम मोबाइल में कर रहे हैं जैसे की गेम खेलना, मूवी देखना, मोबाइल GPS के सहारे कहीं जाना आदी काम में भी इनका बहुत इस्तेमाल होता हैं. इस लिए जिस मोबाइल में जितना सेंसर लगा हुआ होता हैं वह मोबाइल उतना ही स्मार्ट होता हैं.
तो चलिए जानते हैं सेंसर या संबेदक क्या हैं, कौन कौन सा सेंसर मोबाइल में होते हैं और उनका काम क्या होता हैं.
मोबाइल सेंसर क्या होता हैं? – Sensor meaning in hindi
Sensor या Sambedak एक ऐसा उपकरण हैं जिससे की मोबाइल के आस पास होने बाली सभी प्रकार की physical Activities जैसे की गति, दिशा, दूरी, हलचल,तापमान, दबाब, आदि को महसूस करके electrical signal के जरिए Output देता हैं. आसन भाषा में समझे तो सेंसर एक तरह का इंद्रियाँ हैं. हमारे शरीर में जैसे इंद्रियाँ होते हैं जिससे की हमारे आस पास होने वाली सभी चीजों को हम महसूस कर सकते हैं ठीक उसी तरह Sensor भी एक ऐसी उपकरण हैं जिससे की उसकी आस पास होने बलि सभी physical Activities को महसूस करके उस हिसाब से हमें Output देता हैं.
सेंसर आज कल हर जगह use हो रहा हैं. उदाहरण के तोर पे electronic gadgets में जैसे की स्मार्ट watch, wrist band, डिजिटल कैमरा, घरों के appliances में जैसे की TV, फ्रिज, AC और सभी सेक्टर में भी use हो रहा हैं जैसे की Banking sector, Automobile sector, Food processing sector etc क्यूं की यह ना केबल काम को आसान बनता हैं उसके साथ ही साथ टाइम और पैसे का भी बचत करता हैं.

मोबाइल में कौन कौन से सेंसर होते हैं.
अब हम Types of sensor in mobile या मोबाइल में कौन कौन से सेंसर होते हैं और उनका मोबाइल में क्या काम होता हैं आदी बिस्तार से जानेंगे.
1. Fingerprint Sensor –
यह एक आम सेंसर हैं जो आज कल सभी स्मार्ट फ़ोन में पाया जाता हैं. इसे हम Biometrics सुरक्षा प्रणाली के रूप में भी जानते हैं. यह हमारे मोबाइल को Privacy और Security प्रदान करता हैं.
यह सेंसर उंगलियों में बने खास तरह के निशान या Print को स्कैन करता हैं जिसको हम Fingerprint कहते हैं और यह निशान हर ब्यक्ति का एक दूसरे से अलग अलग होता हैं और जिसको कभी बदलाया भी नहीं जा सकता. और उसी Fingerprint से हम मोबाइल को Unlock करते हैं.
ज्यादातर यह सेंसर मोबाइल के आगे या पीछे की तरफ होता हैं पर कुछ मोबाइल फ़ोन में यह in display मतलब मोबाइल screen में भी दिया जाने लगा हैं.
2011 में Motorolla कंपनी ने इस सेंसर को अपने मॉडल Atrix में पहलीबार use किया था.
2. Accelerometer sensor in hindi –
इसे Gravity sensor भी कहा जाता हैं. यह सेंसर भी सभी स्मार्ट फ़ोन में पाया जाता हैं . इस सेंसर का मुख्य काम हैं मोबाइल का orientation यानी मोबाइल की Display या स्क्रीन portrait या landscape में हैं उसे measure or maintain करना. इस के साथ ही साथ यह सेंसर Motion gestures को भी डिटेक्ट कर पता हैं.
इस सेंसर की वजह से मोबाइल की display या स्क्रीन हमेशा portrait mode में रहता हैं और कुछ specific काम करते समय यह सेंसर मोबाइल की display या स्क्रीन को landscape कर देता हैं जैसे की movie देखते समय स्क्रीन आटोमेटिक Landscape mode में हो जाता हैं.
और कई मोबाइल में मोबाइल को Shake करने पर Song change हो जाता हैं क्यूं की यह सेंसर Motion gestures को भी डिटेक्ट कर पाता हैं.
3. Proximity sensor in hindi –
यह सेंसर लगभग सभी मोबाइल फ़ोन में पाया जाता हैं. यह सेंसर मोबाइल फ़ोन के ऊपर की तरफ speaker के पास होता हैं. यह सेंसर किसी भी Object या बस्तु को एक निर्धारित दूरी के अन्दर बिना छुए उसकी उपस्थिति के बारे में पता लगा लेता हैं.
जब हम मोबाइल में बात कर रहे होते हैं तब आप ने देखा होगा मोबाइल को कान के पास ले जाने पर मोबाइल का Display बंद या off हो जाता हैं और जब हम मोबाइल को कान से दूर ले जाते हैं तो मोबाइल का display चालू या on हो जाता हैं, यह इस सेंसर की बजह से होता हैं.
इस सेंसर के होने से दो फायदे होते हैं एक जब आप किसी से मोबाइल पे बात कर रहे होते हैं तब यह सेंसर मोबाइल की screen को off कर देता हैं ताकि गलती से screen पे टच होने पर call disconnect न हो जाये और दूसरा इससे आप की बैटरी की भी बचत होती हैं.
बिस्तार से पढ़े – Proximity Sensor क्या हैं और कितने प्रकार का होता हैं.
4. Ambient light sensor –
इसे virtual light sensor या photo sensor भी कहा जाता हैं. यह भी एक आम सेंसर हैं जो आजकल सभी स्मार्ट फ़ोन में देखा जा सकता हैं. यह सेंसर मोबाइल फ़ोन में Brightness को आपके आस पास के Light के हिसाब से adjust करने का काम करता हैं जिससे की आपको मोबाइल चलाने में और देखने में किसी तरह का problem नहीं होता. जैसे को अगर आप घर के बाहार मोबाइल को use कर रहे हैं तो Brightness आटोमेटिक बढ़ जाता हैं और रात के समय यूज करने पर Brightness आटोमेटिक कम हो जाता हैं.
अपने मोबाइल के Display section में जा के Adaptive brightness or Automatic brightness को on करके आप ambient light sensor का use कर सकते हैं.
5. Gyroscope sensor kya hai –
इसको Angular velocity sensor भी कहा जाता हैं क्यूं की यह सेंसर angular rotational velocity और orientation दोनों को measure या maintain कर सकता हैं.
इसे आसान भाषा में समझे तो पहले जब हम कार रेसिंग या airplane गेम खेलते थे तब गाड़ी या airplane को मोड़ने के लिए स्क्रीन में टच करना पड़ता था पर इस सेंसर के वजह से अब हमें स्क्रीन को टच करना नहीं पड़ता सिर्फ मोबाइल को लेफ्ट, राईट या ऊपर, नीचे करने से काम बन जाता हैं. इसलिए इस सेंसर को आज कल के सभी Budget फ़ोन में दिए जाने लगे हैं जिससे motion sensing 3D गेम जैसे की PUBG, Free fire खेलने में बहुत आसानी होता हैं.
यह सेंसर और भी बहुत काम में हमें मदत करता हैं जैसे की 360 degree वाला विडियो और फोटो देख पाना, Image stabilization में help करना, Navigation में help करना प्रमुख हैं.
विस्तार से पढ़े – Gyroscope sensor kya hai aur Mobile me kaise kaam karta hai
6. Iris sensor –
Fingerprint sensor की जैसे यह सेंसर भी हमारे मोबाइल को Privacy और Security प्रदान करता हैं और इसे भी हम Biometrics सुरक्षा प्रणाली के रूप में जानते हैं.
जैसे finger print एक दूसरे का अलग होता हैं ठीक इसी तरह आँख की पुतली या Iris में भी pattern होता हैं जो एक दूसरे से अलग होता हैं जिसको सेंसर स्कैन करके ब्यक्ति का पता लगा लेता हैं.
यह सेंसर बहुत ही कम मोबाइल फ़ोन में देखे जाते हैं जैसे की Samsung S9, S8 मॉडल में देखने को मिलता हैं.
7. Pedometer sensor in mobile –
यह सेंसर कदम या foot steps मापने में काम आता हैं. यह सेंसर ब्यक्ति का हाथ और कमर की movement या motion को डिटेक्ट करके वह कितना steps चला हैं बता देता हैं. इस के साथ ही साथ speed, distance, time, कितना calories burn किया आदी भी बता देता हैं.
यह सेंसर आम तर पर smart band और smart watch में देखने को मिलता हैं पर आज कल मेहेंगे मोबाइल फ़ोन में देखने को मिल जाता हैं.
8. Geomagnetic sensor in hindi –
इसको Magnetometer भी कहा जाता हैं. और यह सेंसर भी सभी मोबाइल फ़ोन में मिल जाता हैं. यह सेंसर मोबाइल फ़ोन में Compass की तरह काम करता हैं जिससे की दिशा यानी direction का पता लगाया जा सकता हैं. यह सेंसर direction का पता लगाने के लिए पृथ्बी की भू-चुम्बकीय क्षेत्र यानी geomagnetic field का इस्तेमाल करता हैं जिससे यह होता हैं की compass की सुई हमेशा north pole की तरफ इशारा करी हुई रहती हैं और आप उस compass को देख के कौन सी दिशा पे हैं पता लगाया जा सकता हैं.
यह सेंसर GPS में भी इस्तेमाल होता हैं जिससे की आप एक जगह से दुसरे जगह तक आसानी से जा सकते हैं.
9. Infrared sensor –
इस सेंसर को IR Blaster or Universal remote sensor भी कहा जाता हैं. आम तौर पे यह सेंसर remote controller में पाया जाता हैं जिससे की हम TV, AC, Music system आदी appliances को बंद या चालू करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, पर आज कल बहुतसारे मोबाइल फ़ोन्स में इस सेंसर को दिया जाने लगा हैं जिससे की आप अपने मोबाइल से घर के appliances को चालू या बंद कर सकते हैं बिना किसी remote controller के.
यह सेंसर बहुत ही काम मोबाइल फ़ोन में देखने को मिलता हैं जैसे की Samsung note edge, Huawei P40, Xiaomi Mi11, Poco F2 pro आदी.
10. Thermometer sensor –
इस सेंसर के नाम से ही पता चल रहा हैं की इस सेंसर का काम तापमान यानी temperature को मापना हैं. जब हम मोबाइल पे 3D गेमखेल रहे होते हैं जैसे की PUBG तो मोबाइल धीरे धीरे गर्म होने लगता हैं और गेम भी ठीक से चल नहीं पता और ज्यादा गर्म होने पर मोबाइल की बैटरी भी फट सकता हैं इस लिए यह सेंसर आप को इसके बारे मे बता देता हैं और ज़रूरत पड़ने पर उस गेम को बंद भी कर देता हैं.
11. Barometer sensor –
इसे Altimeter भी कहा जाता हैं. यह सेंसर बायुमंडल की दबाब या environmental pressure और तापमान को मापने के लिए काम में आता हैं. और समुद्र ताल यानी sea level से कितनी height या उचाई पर हैं इसको भी मापने के लिए काम में आता हैं.
यह सेंसर बहुत ही कम मोबाइल फ़ोन में देखने को मिलता हैं. यह सेंसर ज्यादातर आप को smart watch में देखने को मिल जाएंगा.
12. Air humidity sensor –
इस सेंसर को Hygrometers भी कहा जाता हैं. यह बाताबरण में नमी या Humidity की मात्रा को मापने के लिए यूज किया जाता हैं. और इस सेंसर की मदद से air temperature भी मापा जा सकता हैं.
यह सेंसर मोबाइल फ़ोन के साथ ही साथ smart watch में भी देखने को मिल जाता हैं.
13. Heart rate sensor –
यह सेंसर Heart beat की rate को मापने का काम करता हैं जिससे की हमें हार्ट की condition के बारे में पता लगापाते हैं.
यह सेंसर आम तौर पर smart band और smart watch में देखने को मिलता हैं पर कुछ मोबाइल फ़ोन जैसे की Samsung के S8, S9 मॉडल में देखने को मिल जाता हैं जो मोबाइल की पीछे बलि कैमरा के बगल में पाया जाता हैं.
14. Hall sensor –
इस सेंसर की मदत से मोबाइल की screen को automatic on या off किया जा सकता हैं. इस के लिए एक magnetic flip cover चाहिए होता हैं जिसमें की एक Magnet लगा हुआ होता हैं. जब cover को मोबाइल के display के ऊपर ढक दिया जाता हैं तो वह मैगनेट उस सेंसर के संपर्क में आते ही मोबाइल की screen को off कर देता हैं और cover को display के ऊपर से हटा दिया जाता हैं तो screen on हो जाता हैं.
इस सेंसर की बजह से आप को manually screen को on या off करना नहीं पड़ता वह काम सेंसर कर देता हैं और इस के साथ ही साथ आप की बैटरी की भी बचत होती हैं.
15. Distance sensor –
इस सेंसर का नाम से ही पता चल जा रहा हैं की इस का काम दुरी को मापना हैं.
यह सेंसर दुरी को मापने के लिए signal का उपयोग करता हैं जैसे की Ultrasonic wave, Infrared आदी और कितने देरी में वह signal वापस आता हैं उस को Measure करके दूरी का पता लगाया जाता हैं.
इसकी मदत से एक कमरे की उचाई चौडाई को मापा जा सकता हैं. और यह सेंसर सभी स्मार्ट फ़ोन में नहीं आता हैं कुछ मेहेंगे फ़ोन को छोड़ कर.
16. Barcode sensor –
इस सेंसर का काम हैं Barcode को स्कैन करना. Barcode एक image होता हैं जिसमें काले और सफ़ेद रंग के समानांतर रेखाएं होती हैं जिसको स्कैन करके किसी भी product की expiry date , manufacturing date, price आदी के बारे में पता लगाया जाता हैं. और इसका रेंज इसके मैग्नेटिक स्पेक्ट्रम के ऊपर निर्भर करता हैं.
मोबाइल फ़ोन्स में और भी कई तरह के सेंसर use होते हैं जो मोबाइल कंपनियां के तरफ से दिए जाते हैं जैसे की RGB sensor, Grip sensor, Step counter or step detector sensor etc.
मोबाइल फ़ोन में कौन कौन से सेंसर हैं कैसे पता करे
मोबाइल फ़ोन में कौन कौन से सेंसर हैं कैसे पता करे ? इसको जानने के लिए आप को सिर्फ Google play store में जाकर एक मोबाइल app को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम हैं CPU-Z जिसके ज़रिये आप मोबाइल की सभी प्रकार की सेंसर के साथ ही साथ मोबाइल की सभी प्रकार की details को जान पाएगें जैसे की मोबाइल की Internal storage, Processor,RAM, Model और भी बहुत कुछ.

मोबाइल में सेंसर चेक करने का code
अगर आप के पास Samsung कंपनी का मोबाइल फ़ोन हैं तो आप सिर्फ एक Code को इस्तेमाल कर के अपनी मोबाइल में कौन कौन से सेंसर हैं और वह ठीक से काम कर रहे हैं की नहीं जान पाएंगे. इस के साथ ही साथ मोबाइल की अन्य सभी प्रकार की details जैसे की Camera, Touch, Speaker, Screen आदी के बारेमे भी जान पाएंगे.
Press *#0*# (For Samsung mobiles)

FAQs of Mobile sensors
1. Accelerometer और Gyroscope sensor में क्या अंतर हैं?
उत्तर :- Accelerometer सेंसर linear movement को measure कर सकता हैं. और वही दूसरी तरफ Gyroscope सेंसर angular rotational movement को measure कर सकता हैं. एक उदहारण से समझते हैं – दोनों मोबाइल की orientation को बदलने का काम करते हैं पर Gyroscope सेंसर accelerometer से advance हैं वह पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण या earths gravity का इस्तेमाल करके मोबाइल को angel के हिसाब से orientation करता हैं जिससे की हम मोबाइल को जितना angle में चाहे tilt या मोड़े सकते हैं, जिससे हमें 3D गेम खेलने में बहुत आसानी होती हैं.
2. मोबाइल फ़ोन का सेंसर कैसे बंद या Off करे?
उत्तर:– हां, आप मोबाइल फ़ोन के सेंसर को off कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल का android version 10 और उससे अधिक होना जरुरी हैं. नीचे दिए गए steps को follow करके आप मोबाइल फ़ोन के सेंसर को बंद कर सकते हैं.
Setting – About phone – Software information – Build number (इसको 7 बार Tap करना होता हैं)- back to Setting – Developer options – quick settings developer tiles- sensor off.
3. क्या फ़ोन में कैमरा सेंसर use होता हैं?
उत्तर:– हां, मोबाइल फ़ोन में कैमरा सेंसर यूज होता हैं. मोबाइल में कैमरा सेंसर का काम रोशनी यानी light को capture करना होता हैं. जितना बड़ा सेंसर होगा उसमे उतना अधिक लाइट capture होगा जिससे की picture की quality उतनी आच्छी अति हैं.
मुझे आशा हैं की मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख आप को अच्छा लगा होगा जिसका शीर्षक हैं Mobile Sensor क्या हैं या sensor meaning in hindi, Mobile me kaun kaun se sensor hote hai. अगर आप को अन्य किसी मोबाइल सेंसर के बारे में जानना हो या आपका कुछ सुझाब हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं, मुझे उसे जानने में बहुत खुसी होगी.
यदि आप को यह लेख अच्छा लगा हैं तो इसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों या Facebook, Whatsapp, Instagram पर शेयर करना न भूले. इससे मुझे और भी ऐसे अच्छे अच्छे पोस्ट लिखने के लिए उस्साहित करेगा.
यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद, आप का दिन सुभ हो.
2 thoughts on “Mobile Sensor क्या हैं और Mobile में कौन कौन से सेंसर होते हैं.”